सतना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले (Satna district) से दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां दो छात्रों (Two students) की नहर में डूबकर (Drowning canal) मौत हो गई है। वहीं अन्य दो छात्रों अस्पताल में भर्ती हैं। इन दोनों ने अपने दोस्तों को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी थी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना कोलगवां पुलिस थाना क्षेत्र में उस समय घटी जब दो युवकों की बाइक फिसलकर जिला मुख्यालय से करीब छह किलोमीटर दूर एक सरकारी मेडिकल कॉलेज के पीछे नहर में गिर गई। दोनों युवकों की पहचान 18 साल के अनुराग सिंह और विकास पांडे के तौर पर हुई है।
दोनों की बाइक फिसलकर गिरी तो उनके क्लासमेट अग्रज सिंह और ऋषभ सिंह दोनों को बचाने के लिए नहर में कूद पड़े। हालांकि वे भी डूबने लगे, जिसके बाद आसपास के लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि अनुराग और विकास के शव नहर से बाहर निकाल लिए गए हैं और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved