सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले (Satna district of Madhya Pradesh) के नागौद अंतर्गत पतवारा ग्राम में वेयरहाउस में काम करते समय दो लोग 11 हजार केवी लाइन की चपेट में आ गए। इससे उनकी मौत हो गई। एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ा। वहीं, दूसरे व्यक्ति ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल (district hospital) में दम तोड़ा।
नागौद थाना क्षेत्र (nagaud police station area) के अंतर्गत पचवारा ग्राम में वेयरहाउस में काम करते वक्त कमलेश साहू और मुन्ना द्विवेदी अचानक 11 हजार केवी लाइन की चपेट में आ गए। दोनों बुरी तरह करंट से झुलस गए। निर्माणाधीन वेयरहाउस में रखी लोहे की सीढ़ी हटा रहे थे। वेयरहाउस के पास लगे 11 हजार केवी बिजली की करंट की जद में आ गए।
देखते ही देखते दोनों लोग बिजली के करंट से बुरी तरह झुलस गए। इसके बाद मौजूद लोगों ने घायलों को उपचार के लिए नागौद अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान मुन्ना द्विवेदी की मौत हो गई। कमलेश साहू को गंभीर हालत में सतना जिला चिकित्सालय लाया गया, जहा उसकी भी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नागौद पुलिस घटना जांच कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved