सिंगरौली. मध्य प्रदेश (MP) के सिंगरौली (Singrauli) में एक झोपड़ी (cottage) में आग (Fire) लगने से दो बच्चों (Two innocent children) की मौत हो गई. बदझाड़ गांव में सोमवार दोपहर एक झोपड़ी में आग लग गई जिसमें 10 महीने की बच्ची और 3 साल के लड़के की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा मोरवा थाना क्षेत्र में हुआ.
त्रिपाठी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है और पुलिस इसकी जांच कर रही है. घटना के तुरंत बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और अंतिम संस्कार के लिए परिवार को 10,000 रुपये की सहायता राशि दी. मृतकों के परिवार को 4 लाख रुपये मुआवजा देने का प्रस्ताव अधिकारियों को भेजा गया है.
घटना के बाद प्रशासन ने कहा है कि इस दुखद घटना की विस्तृत जांच की जाएगी और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी. पुलिस ने इस घटना में मामला दर्ज कर लिया है और जांच के बाद आग लगने के कारणों का खुलासा करेगी. अधिकारियों ने कहा है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved