दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले (Damoh district of Madhya Pradesh) में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। तीन लोग घायल हुए हैं। मृतक मां-बेटी (deceased mother-daughter) हैं। सभी लोग एक बाइक पर सवार (riding a bike) थे, उन्हें ट्रक ने टक्कर (truck hit) मार दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात ट्रक की तलाश शुरू कर दी है। मामला दमोह जिले के देहात थाना की सागर नाका चौकी क्षेत्र में हुआ है।
पुलिस ने बताया कि घटना दोपहर करीब दो बजे की बताई जा रही है। देहात थाना के कोंरासा गांव में रहने वाली रेवती पति महेश अहिरवार अपने तीनों बच्चों के साथ अपने भाई भगवत अहिरवार की बाइक पर मायके किंद्रहो जा रही थी। बाइक पर तीन बच्चे और भाई-बहन पांचों लोग सवार होकर आ रहे थे। दमोह-सागर स्टेट हाईवे के समीप सरदार पटेल ओवरब्रिज के पास उनकी बाइक को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद पांचों लोग जमीन पर घिसट गए। जिससे चार वर्षीय मासूम राखी अहिरवार की मौके पर ही मौत हो गई और मां रेवती गंभीर रूप से घायल हो गई। साथ ही उसके दोनों बच्चे व भाई भी सड़क पर घायल पड़े रहे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। रेवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
घटना के संबंध में महिला के भाई भगवत अहिरवार ने बताया कि वह अपनी बहन और भांजों को बाइक पर बैठाकर कोंरासा से क्रिंदहो जा रहा था। सरदार वल्लभ भाई पटैल ओवर ब्रिज के समीप एक ट्रक ने उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें उसकी भांजी और बहन की मौत हो गई और दो भांजे घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात ट्रक की तलाश शुरू कर दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved