राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ (Rajgarh) में शुक्रवार रात को दर्दनाक सड़क हादसा (road accident) हुआ. राजगढ़-ब्यावरा हाइवे 52 (Rajgarh-Biaora Highway 52) पर स्थित चौकी ढाणी ढाबे के पास तेज रफ्तार ट्रक ने सुठालिया (Suthalia) थाने में पदस्थ एएसआई (ASI) को बाइक सहित टक्कर मार दी. इसके बाद 200 मीटर तक बाइक को घसीटते हुए ले गया.
इस हादसे में एएसआई मान सिंह (ASI Man Singh) की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुच कर ट्रक के नीचे फंसे शव को निकाल और पोस्टमार्टम के लिए राजगढ़ अस्पताल भिजवाया और मौके पर मिले ट्रक को जब्त कर लिया गया.
हादसे के बाद शनिवार सुबह एएसआई के पार्थिक शव को राजगढ़ के पुलिस परेड़ ग्राउंड पर डीआईजी और प्रभारी राजगढ़ एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने अंतिम सलामी देकर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद एएसआई के शव को उनके पैतृक गांव भिंड भिजवाया गया.
बताया जा रहा है कि सुठालिया थाने में पदस्त एएसआई मानसिंह शुक्रवार की रात 10 बजे राजगढ़ में लगे उर्स में ड्यूटी के लिए सुठालिया से बाइक से राजगढ़ जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते मे ब्यावरा राजगढ़ रोड़ पर चौकी ढाणी ढाबे के पास राजगढ़ से ब्यावरा की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. घटना में एएसआई सहित बाइक, ट्रक के पहिये के नीचे जा घुसे और ट्रक चालक उन्हें घसीटते हुए 200 मीटर तक ले गया. इसके बाद उसने ट्रक रोका और मौके से आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया.
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने ट्रक के नीचे फंसे हुए एएसआई मान सिंह के शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भिजवा दिया. पुलिस ने मौके से ट्रक को जब्त कर लिया है. ट्रक चालक पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है.
शनिवार सुबह ओन ड्यूटी जान गंवाने वाले एएसआई मान सिंह राजपूत को राजगढ़ पुलिस परेड ग्राउंड पर सम्मान के साथ डीआईजी एवं प्रभारी राजगढ़ एसपी और अन्य पुलिस कर्मियों ने श्रद्धांजलि देते हुए अंतिम सलामी दी. इसके बाद एएसआई के शव को उसके परिजन भिंड अपने पैतृक गांव पर ले गए, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved