img-fluid

MP: लोडिंग वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत, 4 घायल

January 27, 2023

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले (Barwani District) के ठीकरी के समीप मुंबई आगरा नेशनल हाईवे तीन (Mumbai Agra National Highway 3) पर देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में लोडिंग वाहन (loading vehicle) में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर घायल हैं। बताया जा रहा है कि करीब नौ लोग इंदौर के पास पातलपानी (Patalpani near Indore) से मेले में दुकान लगाकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान लोडिंग वाहन को पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि लोडिंग वाहन में सवार सभी लोग नीचे जा गिरे और कुछ देर के लिए बेहोश हो गए। फिलहाल घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि लोडिंग वाहन का हाईवे पर डीजल खत्म हो गया था, जिसके चलते धक्का लगा कर उसे साइड खड़ा किया गया था, तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने लोडिंग ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। वाहन में सवार नौ लोगों में से तीन की मौत हो गई, चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।


हादसे में बचे सुरेश ने बताया कि पातलपानी से लौटते समय उनके वाहन का डीजल खत्म हो जाने से वह सड़क के साइड में खड़े थे और एक तेज गति से आ रहे वाहन ने उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे सभी उछलकर नीचे गिरे और बेहोश हो गए। कुछ देर बाद होश आने पर उन्होंने अपने साथियों को उठाया।

हाईवे पर गुजर रहे कुछ लोगों ने उनकी मदद की तो वहीं, एक एम्बुलेंस और वहां से गुजर रही एक बस के स्टाफ ने भी सभी घायलों को उठाकर सड़क किनारे करने में उनकी मदद की। इन्ही लोगों की मदद से पलटे हुए लोडिंग वाहन को सीधा किया गया, जिसके नीचे दबने से सुनील की मौत हो गयी थी। घायलों को अस्पताल लाते समय विजय और चीमा ने भी दम तोड़ दिया था। सभी घायल और मृतक पानसेमल और राजपुर तहसीलों के रहने वाले हैं। सभी मेले में दुकानें लगाने का काम करते थे।

Share:

'हेट खोरी' में भाजपा के गुस्से का सामना करना पड़ा पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को

Fri Jan 27 , 2023
कोलकाता । पश्चिम बंगाल के राज्यपाल (West Bengal Governor) सी.वी. आनंद बोस (CV Anand Bose) को शुक्रवार को सरस्वती पूजा के मौके पर (On the Occasion of Saraswati Puja) हेट खोरी में (In ‘Hate Khori’) मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamta Banerjee) के साथ मंच साझा करने के चलते (Sharing the Stage with) भाजपा के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved