• img-fluid

    MP: आदिवासी सरपंच पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला, हालत गंभीर

  • July 17, 2023

    रीवा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आदिवासियों, दलितों (Tribals, Dalits) पर अत्याचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पहले सीधी में आदिवासी (Adivasi in Sidhi) पर पेसाब करना का मामला सामने आया है. फिर शहडोल, गुना और ग्वालियर और रीवा (Gwalior and Rewa) से कई मामले सामने आए. अब एक ताजा मामला फिर रीवा से आया है. यहां एक आदिवासी सरपंच (tribal sarpanch) पर जानलेवा हमला किया गया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. इससे इलाके के लोगों में गहरा आक्रोश है.

    मामला रीवा जिले (Case Rewa District) के जवा थाना अंतर्गत का है. यहां नीवा ग्राम पंचायत के सरपंच पर प्राणघातक हमला हुआ है. बताया गया कि रविवार की रात 8 बजे पुरानी रंजिश को लेकर गांव के दो युवकों से विवाद हो गया. जिससे आरोपियों न कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार किए. शोर सुन परिवार के लोग दौड़े. ऐसे में जख्मी सरपंच को तुरंत जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे है. वहां प्राथमिक उपचार दिया गया है.


    सिर में कुल्हाड़ी के गहरे जख्म को देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है. रीवा पहुंचने तक सरपंच की हालत गंभीर बनी थी. वहीं आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गए हैं. बड़ी वारदात की जानकारी मिलने पर जवा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है. इधर सुबह होते ही भारी संख्या में सरपंच के समर्थक जवा थाने पहुंचे है. इसके बाद जवा चौराहे जाम पर जाम लगा लिया है.

    इस पूरे मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल का कहना है कि प्रहार होने को लेकर परिजनों में आक्रोश है. इस कारण से उन्होंने जाम लगाया हुआ है. समझाइश दी जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ऐसी घटना ना हो इस तरह लगातार काम कर रहे हैं. वहीं ग्रामीण लंबे समय तक पूरे मामले में एसपी को बुलाने पर अड़े थे.

    Share:

    चंद्रयान-3 ने सफलतापूर्वक पास किया दूसरा इम्तिहान

    Mon Jul 17 , 2023
    बेंगलुरु: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) के ऊपरी कक्षा में पहुंचने की दूसरी प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली (second process completed successfully) है. इसरो ने सोमवार को कहा, ‘अंतरिक्ष यान अब 41603 किलोमीटर X (गुणा) 226 किलोमीटर की कक्षा में है.’ उसने कहा कि अगला चरण मंगलवार अपराह्न दो बजे से तीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved