भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

MP आदिवासी राजनीति, जयस के आंदोलन में एक गुट पीछे हटा, जानिए वजह

देवास। मध्‍यप्रदेश (MP) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर पार्टी नेताओं और संगठनों (leaders and organizations) में हलचल होने लगी है। जैसे जैसे चुनाव की नजदीकियां करीब आती जाती है वैसे वैसे संगठनों की गतिविधियां बढ़ने लगती है।

आपको बता दें कि इस समय आदिवासियों की राजनीति (tribal politics) पूरे शबाव पर है और भाजपा-कांग्रेस इस समाज को अपनी तरफ करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। आदिवासी युवाओं के जयस संगठन भी इस दौर में दो धड़े में बंटता नजर आ रहा है। देवास जिले के कन्नौद में जयस नेता रामदेव काकोड़िया के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई को लेकर मंगलवार को जयस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व संरक्षक अंतिम मुजाल्दा आंदोलन करने जा रहे हैं तो वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष इंदरपाल मरकाम इस आंदोलन को लेकर असमंजस में हैं। वहीं, जयस कोटे से कांग्रेस के विधायक बने डॉ. हीरालाल अलावा से सोशल मीडिया पर लोग आंदोलन पर सवाल पूछने लगे हैं।



बता दें कि मध्य प्रदेश में आदिवासियों के वोट से 82 विधानसभा सीटों के परिणाम प्रभावित होते हैं जिसके कारण भाजपा और कांग्रेस दोनों ही इस समाज को अपने पक्ष में करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। सत्ताधारी दल भाजपा ने राजभवन से लेकर मुख्यमंत्री निवास में इसके लिए अधिकारियों की अलग से नियुक्तियां कर दी हैं। वहीं, आदिवासियों के युवा संगठन जयस पर भी दोनों ही दलों की नजरें टिक गई हैं। इस संगठन के कोटे से कांग्रेस के विधायक बने डॉ. हीरालाल अलावा के खिलाफ जयस का एक धड़ खड़ा होता जा रहा है।

खातेगांव-कन्नौद के रामदेव काकोड़िया के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई को लेकर जयस 24 मई को आंदोलन करने जा रहा है। इस बारे में जयस के संरक्षक विक्रम असालिया और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अंतिम मुजाल्दा ने बताया कि रामदेव काकोड़िया का जिलाबदर का विरोध किया जाएगा। इसके लिए रैली निकाली जाएगी। जयस कोटे से कांग्रेस विधायक बने डॉ. हीरालाल अलावा और जयस संगठन को बाहर से समर्थन करने वाले डॉ. आनंद राय के बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर शीत युद्ध चल रहा है, हालांकि डॉ. राय ने सोशल मीडिया से अपने कमेंट हटा लिए हैं।

Share:

Next Post

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी, खरीदने से पहले यहां चेक करें लेटेस्ट रेट

Mon May 23 , 2022
नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन कीमती धातुओं के दाम में तेजी का दौर जारी रहा। जहां एक ओर सोने की कीमत में इजाफा हुआ, वहीं चांदी का भाव भी बढ़ गया। अगर आप आज आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं, तो घर से निकलने से पहले सोने-चांदी के ताजा भाव जान लेना […]