• img-fluid

    मप्रः जबलपुर में महसूस किए गए 3.4 तीव्रता के भूकंप के झटके

  • June 21, 2022

    जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर शहर (Jabalpur) में भूकंप के झटके (Tremors of earthquake) महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 दर्ज (magnitude is 3.4 on the Richter scale) की गई। इसका हाइपोसेंटर 10 किलोमीटर की गहराई पर था। इस भूकंप से किसी भी तरह की जनहानि की कोई सूचना नहीं है।


    इस बारे में नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी द्वारा सोमवार को ट्वीट किया गया। ट्वीट के मुताबिक भूकंप की 10 किलोमीटर गहराई और 80.36 किलोमीटर लंबाई मापी गई है। ट्वीट में भूकंप एप का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए भूकंप की तीव्रता 3.4 मैग्नीट्यूड दर्ज होना बताई गई है।

    नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जबलपुर में रविवार-सोमवार दरमियानी रात 1 बजकर 23 मिनट 15 सेकेंड पर भू-हलचल हुई। कम अवधि और कम तीव्रता होने के कारण स्थानीय लोगों को भूकंप के झटकों का अहसास नहीं हो पाया। दरअसल, यह ट्वीट जब सोशल मीडिया पर शेयर हुआ, तब लोगों को भूकंप की जानकारी लगी।

    जिला प्रशासन और भूकंप वेधशाला के वैज्ञानिक इस भूकम्प के बारे में कुछ भी नहीं बता सके। भोपाल मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि भूकंप के झटके अभी उमरिया समेत जबलपुर संभाग के कई जिलों में आने की उम्मीद है। उनके अनुसार इन झटकों की तीव्रता कम होगी। उन्होंने कहा कि समय से पहले बारिश होने की वजह से भूकंप आ रहा है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मप्र रणजी टीम होगी सम्मानित, मुख्यमंत्री ने फाइनल में पहुंचने के लिए दी बधाई

    Tue Jun 21 , 2022
    – मुख्यमंत्री चौहान ने मध्यप्रदेश रणजी टीम के खिलाड़ियों का बढ़ाया मनोबल भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने रणजी ट्रॉफी फाइनल (Ranji Trophy final) में विजय प्राप्त करने के लिए मध्यप्रदेश की क्रिकेट टीम (Madhya Pradesh cricket team) को शुभकामनाएं दी हैं। रणजी ट्रॉफी के 22 जून से प्रारंभ हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved