– परिवहन विभाग ने सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिये तैयार किया है यह संकल्प
ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिये परिवहन विभाग (transport Department) ने “विजन जीरो मध्य प्रदेश” (“Vision Zero Madhya Pradesh”) के नाम से संकल्प तैयार किया है। प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Minister Govind Singh Rajput) के मुख्य आतिथ्य में आज बुधवार को “विजन जीरो मध्य प्रदेश” का शुभारंभ होगा। उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एवं सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष अभय मनोहर सप्रे इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे।
परिवहन आयुक्त मुकेश जैन ने मंगलवार को बताया कि बुधवार सुबह 11 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय के समीप स्थित आईआईटीटीएम (भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान) के सभागार में “विजन जीरो मध्य प्रदेश” संकल्प का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित होगा। परिवहन मंत्री राजपूत इस कार्यक्रम का ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अभय मनोहर सप्रे भी ऑनलाइन इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। आईआईटीटीएम में “विजन जीरो मध्य प्रदेश” कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक अविनाश शर्मा एवं कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह भी मौजूद रहेंगे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved