img-fluid

MP के परिवहन मंत्री Govind Singh कोरोना संक्रमित

April 01, 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आम आदमी के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। अब प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत (MP Transport Minister Govind Singh Corona infected) भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने अपने सम्पर्क में आने वाले लोगों से कोरोना की जांच कराने की अपील की है।

परिवहन मंत्री राजपूत (Govind Singh Corona infected) ने गुरुवार शाम सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी। उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से प्रदेशवासियों से अपील की है कि विगत दिनों कोरोना संक्रमण की जाँच रिपोर्ट में वे पॉजिटिव पाये गये हैं। उन्होंने अनुरोध किया कि विगत दिनों उनके सम्पर्क में आये सभी व्यक्ति अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।

मंत्री ने बताया कि अभी तक कोरोना पीड़ितों में सर्दी, खांसी, बुखार आदि जैसे प्रारंभिक लक्षण पाये जाते थे, जिसके रहते मरीज अपनी जांच तुरंत करवा लेते थे, परंतु उन्हें इस प्रकार का कोई प्रारंभिक लक्षण नहीं था। इसके बावजूद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Share:

नागदा नगरपालिका के लाखोंं के प्रवेश द्वार प्रोंजेक्ट को अदालत ने माना अवैध

Thu Apr 1 , 2021
उज्जैन/नागदा। जिले के नागदा (Nagda) में तीन स्थानों पर करोड़ों की लागत से प्रस्तावित प्रवेशद्वार प्रोजेक्ट (Gateway project) को ग्रहण लग गया। इंगारियां रोड़ पर निर्माणाधीन प्रवेशद्वार को अतिरिक्त अपर एवं सत्र न्यायाधीश अभिषेक सक्सेना (Judge Abhishek Saxena) ने अवैघ करार दिया। यह प्रवेशद्वार लाखों की लागत से बन रहा था। अदालत ने अपने निर्णय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved