भोपाल। मप्र शासन (MP Government) ने आज सोमवार को एक बार फिर राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS Transfer) के अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग (Department of General Adminstration) ने आदेश जारी कर दिए है। गजेन्द्र सिंह नागेश (Gajendra Singh Nagesh) नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल के अपर आयुक्त होंगे। नागेश इसके पहले छिंदवाड़ा जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी थे। इसके अलावा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नरसिंपुर कमलेश कुमार भार्गव को उपायुक्त (राजस्व) ग्वालियर संभाग बनाया गया है। इसके साथ ही उन्हें ग्वालियर एवं संयुक्त आयुक्त, लिटिगेशन एवं समन्वय, ग्वालियर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इच्छित गढ़पाले नगर निगम भोपाल के अपर आयुक्त होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved