img-fluid

मप्रः धार के गणपति घाट पर ट्रेलर में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

March 23, 2024

भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले (Dhar district) में आगरा-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गणपति घाट (Ganpati Ghat) पर शुक्रवार की रात एक ट्रेलर में भीषण आग (Major fire in trailer) लग गई। देखते ही देखते आग विकराल हो गई और पूरा ट्रेलर धू-धू कर जलने लगा। इस दौरान चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही धामनोद और महेश्वर से दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।


हादसा शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार ट्रेलर क्रमांक एचआर 38 ए जी 3882 इंदौर की तरफ से आकर गणपति घाट उतर रहा, तभी अचानक उसमें आग लग गई। आग लगने के बाद चालक वाहन से कूद गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसी हालत में ट्रेलर सड़क पर चलता नजर आया। हालांकि, थोड़ी दूरी पर जाकर रुक भी गया।

घटना की जानकारी लगते ही धामनोद एसडीओपी मोनिका सिंह, धामनोद थाना प्रभारी अमित सिंह कुशवाह, काकड़दा चौकी प्रभारी मिथुन चौहान, धामनोद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे और धामनोद व महेश्वर की दो फायर ब्रिगेड मौके पर बुलाकर आग पर काबू पाया गया।

Share:

शनिवार का राशिफल

Sat Mar 23 , 2024
युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2080, राष्ट्रीय शक संवत-1945 सूर्योदय 06.20, सूर्यास्त 06.16, ऋतु – बसंत फाल्गुन शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, शनिवार, 23 मार्च 2024 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :– आज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved