रीवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले (Rewa district) के गढ़ थाना क्षेत्र (Garh police station area) अंतर्गत अगडाल में होली के दिन दर्दनाक सड़क हादसा (Road accident) हो गया। यहां पर एक तेज रफ्तार कार पुल से नीचे गिर गई जिसके चलते कार सवार 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसका इंजन निकलकर दूर जा गिरा। कार सवार सभी युवक ग्राम गंभीरपुर ग्राम पंचायत गढ़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
यह घटना होली के दिन शुक्रवार की दोपहर गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 पर अगडाल गांव के पास हुई है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार कटरा की ओर से गढ़ की तरफ जा रही थी। कार की रफ्तार तेज थी और उसी के चलते कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर को तोड़ती हुई पुल से नीचे जा गिरी और यह हादसा हो गया। हादसा इतना भीषण था कि कार के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं और उसका इंजन निकलकर दूर जा गिरा। इस हादसे के चलते कार में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और मौके पर ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों के शवों को गाड़ी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुरुआती जांच में पता चला है कि कार में सवार तीनों युवक ग्राम गंभीरपुर ग्राम पंचायत गढ़ के रहने वाले थे। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है और हादसे के पीछे की वजह पता लगाने में जुटी हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved