img-fluid

MP: रतलाम में दर्दनाक हादसा, इलेक्ट्रिक स्कूटी में विस्फोट के बाद लगी आग, 11 वर्षीय मासूम की मौत, 2 घायल

January 06, 2025

रतलाम। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) इलेक्ट्रिक स्कूटी (Electric scooter) में जोरदार विस्फोट होने के बाद घर में भयानक आग (Terrible fire after Explosion.) लगने का मामला सामने आया है। इस दर्दनाक घटना में एक 11 वर्षीय मासूम बच्ची (11 year old innocent girl) की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक बच्ची बड़ौदा से अपने नाना-नानी के घर आई हुई थी। गंभीर रूप से घायलों में एक 12 वर्षीय बच्ची और 67 वर्षीय बुर्जग महिला शामिल हैं।


जानकारी के अनुसार, रतलाम जिले के लक्ष्मणपुरा में शनिवार देर रात देर रात ढाई बजे के करीब एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक घर के अंदर चार्जिंग पर लगी इलेक्ट्रिक स्कूटी में विस्फोट होने से घर में भीषण आग लग गई। इस बैट्री वाली स्कूटी के विस्फोट से एक 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के पड़ोसी वहां पर एकत्रित हो गए। इसके बाद देर रात फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक घर का अधिकांश सामान जलकर खाक हो गया था।

फायर ब्रिगेड और पुलिस ने घर के अंदर से रेस्क्यू की गई एक बुजुर्ग महिला और दो बच्चियों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 11 वर्षीय बच्ची को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दो अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

दरसअल, यह पूरा हादसा लक्ष्मणपुरा पीएनटी कॉलोनी में निवासी भगवती मौर्य के घर पर हुआ। बताया जा रहा है कि बड़ौदा निवासी भगवती मौर्य बेटी अपनी बेटियों के साथ रतलाम आई थी और आज सुबह 5 बजे वह वापस जाने वाले थे। लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share:

MP: सागर में IT की रेड, पूर्व MLA हरवंश सिंह के घर पहुंची दर्जनों गाड़ियों से पहुंची टीम

Mon Jan 6 , 2025
सागर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिले (Sagar district) के बंडा से पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर (Former MLA Harvansh Singh Rathore) के मकान पर रविवार सुबह इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी (Income tax team raided) की. छापेमारी के लिए दर्जन भर गाड़ियों से इनकम टैक्स अधिकारी-कर्मचारी पूर्व विधायक के आवास पर पहुंचे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved