भिंड। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड जिले (Bhind district) में बुधवार रात एक ट्रैक्टर-ट्रॉली (Overturn tractor-trolley) के पलट जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल (More than 30 people injured) हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।
भिंड जिले के पुलिस अधीक्षक असित यादव ने बताया कि यह एक्सीडेंट रात साढ़े आठ से नौ बजे के बीच उस वक्त हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली एक मोड़ पर आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यादव के अनुसार, यह दुर्घटना असवार गांव के निकट एक पुलिया के पास हुई। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार लोग दतिया जिले के मांगरोल से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए भिंड जिले के लहार कस्बे जा रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर-ट्रॉली में 30 से 40 लोग सवार थे और ये सभी वधू पक्ष की तरफ के बताए जा रहे हैं। यादव के मुताबिक, घायलों को सेवढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मांदवी यादव (40), गीता यादव (50) और अनुराधा यादव (17) के रूप में हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved