img-fluid

MP: गुना जिले में दलित परिवार की झोपड़ी पर ट्रैक्टर चलाया, उजाड़ी फसल, मुंह पर पेशाब करने का भी आरोप

January 07, 2025

गुना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक दलित परिवार (Dalit family) के साथ दबंगई करने का मामला सामने आया है। परिवार का आरोप है कि दबंगों ने उनकी झोपड़ी पर ट्रैक्टर चला दिया (Drove Tractor on the hut) और गेहूं की फसल भी नष्ट कर दी। उन्होंने मुंह पर पेशाब करने और करंट लगाकर जान से मारने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया है।

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना जिले (Guna district) के सिरसी थाना क्षेत्र के करीली गांव में दबंगों ने एक सहरिया परिवार (आदिवासी दलित) पर कहर ढा दिया। दो ट्रैक्टरों से पहुंचे 15-20 लोगों ने उनकी झोपड़ी पर ट्रैक्टर चढ़ा दिए। अचानक हुए हमले से परिवार सिहर उठा। उसके बाद दबंगों ने उन्हें बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की।


पीड़ित महिला ने बताया कि बरखेड़ा नहर के पास उसकी जमीन पर बनी झोपड़ी में उसकेअलावा पति हरि सिंह, बेटा सोनू, देवर ज्ञानी सिंह, भतीजा राजू, देवरानी विद्दी बाई सो रहे थे। इसी बीच पूर्व सरपंच, उसके दो बेटे और उसके 15-20 रिश्तेदार दो ट्रैक्टरों से आए। उन्होंने ट्रैक्टरों से उसकी 10 बीघा गेहूं की खड़ी फसल को उजाड़ दिया। झोपड़ी पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। करंट लगाकर सबको मारना चाहा, लेकिन बिजली चली जाने से उनके मंसूबे पूरे नहीं हुए। इसके बाद एक दबंग ने उसके मुंह पर पेशाब कर दी। पुलिस में रिपोर्ट कराने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। सुबह पुलिस आई तो हरि सिंह, ज्ञानी सिंह और राजू को घटना की जानकारी लेने के लिए थाने ले गई।

एडिशनल एसपी मानसिंह ठाकुर ने बताया कि जमीनी विवाद में दोनों तरफ से मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं पेशाब पिलाने की जांच चल रही है। एएसपी ने बताया कि यह सहारिया समाज के आदिवासी लोग हैं। इनका पुराना जमीनी विवाद चल रहा है। इसी को लेकर इनका झगड़ा हुआ है। उसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने जो आरोप लगाया है उसकी विवेचना कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Share:

PK बिना शर्त जमानत पर रिहा... जन सुराज पार्टी बोली- बंदे में है दम, उनके सत्याग्रह के आगे झुकी व्यवस्था

Tue Jan 7 , 2025
पटना। जन सुराज पार्टी (Jan Suraj Party) के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) पुलिस हिरासत में लगभग 15 घंटे बिताने के बाद बिना शर्त जमानत (Unconditional bail) पर रिहा होने के बाद उनकी पार्टी ने कहा है कि प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) के सत्याग्रह के आगे व्यवस्था झुक गई। जन सुराज पार्टी (Jan Suraj Party) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved