img-fluid

MP: पीथमपुर में नष्ट होगा यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा, भोपाल से ले जाने के लिए बनेगा ग्रीन कॉरिडोर

January 01, 2025

भोपाल। दुनिया की सबसे भीषण औद्योगिक त्रासदी (World’s Worst Industrial Tragedy) और भोपाल (Bhopal) को कभी ना भूलने वाला ज़ख्म देने वाली यूनियन कार्बाइड (Union Carbide) एक बार फिर सुर्ख़ियों में है. इस फैक्ट्री में सालों से रखे ज़हरीले कचरे को हटाने (Removal of toxic waste) की प्रक्रिया शुरू हो गई है. भोपाल से 250 किलोमीटर दूर पीथमपुर में इस ज़हरीले कचरे को नष्ट किया जाएगा।

गैस राहत विभाग के मुताबिक, फैक्ट्री में करीब 337 मीट्रिक टन ज़हरीला कचरा मौजूद है, जिसमें सीवन नाम का वो कीटनाशक भी है, जिसका उत्पादन भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री में होता था और हादसे के बाद बचा हुआ कीटनाशक (जो अत्यंत ज़हरीला है) यहां से हटाया जाएगा. इसके अलावा जिस एमआईसी गैस के लीक होने से हज़ारों लोगों की मौत हुई थी वो नेफ्थॉल से बनाई जाती थी।


आज भी यह नेफ्थॉल फैक्ट्री परिसर में है, इसे भी हटाया जायेगा. इसके अलावा कई अन्य तरह के केमिकल जो यहां इस्तेमाल होते थे, वो रिएक्टर जिसमें कीटनाशक बनते थे और परिसर की मिट्टी जिसके ज़हरीले होने का शक है उन सब को यहां से हटाकर पीथमपुर में नष्ट किया जायेगा।

गैस त्रासदी राहत और पुनर्वास विभाग के संचालक स्वतंत्र कुमार सिंह ने आजतक से बात करते हुए बताया कि यूनियन कार्बाइड से ज़हरीला कचरे को हटाने के लिए जीपीएस लगे 12 कंटेनर ट्रक फैक्ट्री में बुलवा लिए गए हैं, जिनमें सावधानीपूर्वक कचरा लोड किया जा रहा है. भोपाल से पीथमपुर तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर सभी 12 ट्रकों को एक साथ रवाना किया जाएगा।

मजदूरों की सुरक्षा का ख्याल रखा जा रहा है
काफिले के साथ पुलिस की गाड़ियां और एम्बुलेंस रहेगी जिससे आपात स्थिति में काफिले के साथ मौजूद स्टाफ को ज़रूरत पड़ने पर त्वरित मेडिकल सहायता उपलब्ध हो सकेगी. सभी केमिकल को विशेष तरह के बैग्स में भरा जा रहा है, जिसमें लीकेज नहीं होता. कचरा हटाने के लिए जो मजदूर लगाए गए हैं, उन सब का हेल्थ चेकअप किया गया है।

एक मजदूर को सिर्फ 30 मिनट काम करना होगा, जिसके बाद दोबारा काम शुरू करने से पहले उसे आराम करने का समय दिया जाएगा. एक ट्रक में 30 टन कचरा डाला जाएगा. हर मजदूर को सुरक्षा किट और मास्क के साथ ही फैक्ट्री में प्रवेश दिया जा रहा है।

Share:

UP : महाकुंभ में मुख्य स्नान के दौरान नहीं लागू होगा प्रोटोकॉल, संत और श्रद्धालुओं पर होगी पुष्प वर्षा

Wed Jan 1 , 2025
प्रयागराज. उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath) ने मंगलवार को कहा कि महाकुंभ (Maha Kumbh) मेले में मुख्य स्नान पर्व के दौरान कोई प्रोटोकॉल (Protocol) लागू नहीं होगा और इस अवसर पर संतों और श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की जाएगी. प्रयागराज में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved