• img-fluid

    स्वामित्व योजना को लागू करने में मप्र देश में अव्वल

  • April 18, 2021

    • सैकड़ों परिवारों को मिला गांव में जमीन का अधिकार
    • योजना में मप्र के 44 गांव किए गए हैं शामिल

    भोपाल। केंद्र सरकार (Central Government) की स्वामित्व योजना (Ownership plan) को लागू करने में मप्र देश में अव्वल है। यहां के 44 गांवों के लोगों को आवासीय संपत्ति का मालिकाना हक मिल गया है। इसी तरह देश के 6 राज्यों के 763 गांवों में लागू किया गया था, जहां के लोगों को गांव में जमीन का अधिकार मिल गया है। गौरतलब है कि गत वर्ष पंचायती राज दिवस (Panchayati Raj Day) पर शुरु हुई प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना (Prime Ownership Scheme) में पाइलट प्रजेक्ट (Pilot project) में मप्र को भी शामिल किया गया था। इस योजना के तहत रेजिडेंशियल प्रोपर्टीज (Residential properties) का मालिकाना हक देना था। जिसका प्रदेश में सरकार ने अच्छी तरह क्रियान्वयन किया।

    संपत्ति कार्ड हुए जारी
    योजना के तहत रूरल इंडिया का डिजिटल मैप तैयार बनने के बाद रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी के मालिकों को स्टेट गवर्नमेंट की ओर से संपत्ति कार्ड जारी किया गया। जिसके आधार पर लोग बैंक से कर्ज भी उठा सकेंगे। इस योजना की शुरूआत यूपी, महाराष्ट्र, कर्नाटक हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में प्रारंभिक तौर पर शुरू की गई थी।

    देश के सभी गांवों में लागू होगी योजना
    केंद्रीय पंचायती राज, ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि देश में लंबे समय से यह आवश्यकता महसूस की जा रही थी कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वालों को उनके मकान का मालिकाना हक प्रदान करने वाला अभिलेख प्राप्त हो सके। देश के 6 राज्यों में पायलट फेज के रूप में स्वामित्व योजना प्रारंभ की गई थी और अब इस योजना को देश के सभी गांवों में लागू किया जा रहा है। तोमर ने कहा कि पायलट चरण के अधिकांश राज्यों ने स्वामित्व के क्रियान्वयन में प्रशंसनीय कार्य किया है, जिनमें मध्य प्रदेश भी शामिल है।

    3 लाख परिवारों को लाभ
    केंद्रीय मंत्री तोमर ने बताया कि अब तक देश के 2500 गांवों के 3 लाख परिवारों को स्वामित्व योजना के अंतर्गत उनकी संपत्ति के अधिकार अभिलेख प्रदान किए जा चुके हैं। इसके साथ ही 40514 गांवों में ड्रोन उड़ान का कार्य भी पूर्ण हो चुका है। इस साल के बजट में भारत सरकार ने स्वामित्व योजना को पूरे देश में लागू करने की घोषणा की है और इसके लिए वित्तीय प्रावधान भी किए गए हैं।

    योजना के फायदे
    स्वामित्व योजना के कई फायदे हैं। आपके पास एक अधिकार है, एक कानूनी दस्तावेज है कि आपका घर आपका ही है, आपका ही रहेगा। प्रॉपर्टी कार्ड का इस्तेमाल कर्ज लेने में किया जा सकेगा। पंचायती स्तर पर टैक्स व्यवस्था में सुधार होगा। प्रॉपर्टी के मालिक को उसका मालिकाना हक आसानी से मिलेगा। एक बार प्रॉपर्टी कितनी है तय होने पर उसके दाम भी आसानी से तय हो पाएंगे।

    Share:

    सेहत के साथ स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद है पुदिना, पढ़ें 

    Sun Apr 18 , 2021
    गर्मी आते ही हम घरों में ठंडी तासीर वाली चीजें ज्यादा यूज करने लगते हैं। जैसे- दही, छाछ, नारियल पानी, खीरा-ककड़ी, तरबूज आदि। इन्हीं में से एक पुदीना (Mint leaves) भी है जिसका इस्तेमाल अलग-अलग तरह से किया जाता है। कोई पुदीने की चटनी खाना पसंद करता है तो कोई पुदीना का पानी (Mint water) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved