img-fluid

MP : आज बागेश्वर धाम में चिकित्सा संस्थान की आधारशिला रखेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

  • February 23, 2025

    नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार से मध्यप्रदेश (MP), बिहार (Bihar) और असम (Assam) के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह मध्य प्रदेश में वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और बिहार में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को नकद सहायता की 19वीं किस्त जारी करेंगे। पीएम मोदी के दौरे की शुरुआत रविवार को मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) से होगी।

    प्रधानमंत्री बागेश्वर में बालाजी के दर्शन करेंगे और पूजा-अर्चना के बाद बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखेंगे। यह कैंसर संस्थान 200 करोड़ की लागत से तैयार होगा। प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर बागेश्वर धाम में सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने शनिवार को कहा कि पूरा बुंदेलखंड उत्साहित है और इस ऐतिहासिक क्षण का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।


    पीएमओ की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक, पीएम मोदी सोमवार को भोपाल में दो दिवसीय वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। यह सम्मेलन मध्यप्रदेश को वैश्विक निवेश केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में काम करेगा और इसमें विभागीय शिखर सम्मेलन, फार्मा और चिकित्सा उपकरण, परिवहन और साजो सामान, उद्योग, कौशल विकास, पर्यटन और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) पर विशेष सत्र होंगे।

    इसमें प्रमुख साझेदार देशों के लिए विशेष सत्रों के अलावा ग्लोबल साउथ के देशों, लैटिन अमेरिका और कैरिबियाई देशों पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय सत्र भी शामिल होंगे। बयान में कहा गया है कि शिखर सम्मेलन के दौरान तीन प्रमुख औद्योगिक प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी। 60 से अधिक देशों के प्रतिनिधि, विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के अधिकारी और भारत के 300 से अधिक कारोबारी तथा नीति-निर्माता इस शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

    भागलपुर में जारी करेंगे 19वीं किसान योजना की किस्त
    प्रधानमंत्री सोमवार को ही भागलपुर में पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करने के अलावा बिहार के लिए विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। वह सोमवार शाम ही असम में सांस्कृतिक कार्यक्रम झुमोर बिनंदिनी में शरीक होंगे। झुमोर नृत्य असम चाय जनजाति और असम की अनुसूचित जनजातियों का एक लोक नृत्य है, जो समावेशिता, एकता और सांस्कृतिक गौरव की भावना को दर्शाता है। यह कार्यक्रम चाय उद्योग के 200 वर्षों और असम में औद्योगीकरण के 200 वर्षों का प्रतीक होगा। वह मंगलवार को गुवाहाटी में एडवांटेज असम निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

    Share:

    Ind vs Pak: चैम्पियंस ट्रॉफी का महामुकाबला आज, पाकिस्तान पर बाहर होने का खतरा!

    Sun Feb 23 , 2025
    नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का आगाज हुए अभी 4 ही दिन हुए हैं, मगर मेजबान पाकिस्तान (Pakistan) पर टूर्नामेंट से बाहर होने की तलवार अभी से लटकने लगी है। इसी वजह से इस टूर्नामेंट (Tournament) को मिनी वर्ल्ड कप (Mini World Cup.) के नाम से जाना जाता है, यहां एक चूक टीम को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved