img-fluid

MP: पिता से पैसे वसूलने के लिए खुद के अपहरण की कहानी रची, गर्लफ्रेंड के घर छिपा मिला युवक

March 07, 2025

रीवा. मध्य प्रदेश (MP) के रीवा (reeva) जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र से अजीब मामला सामने आया है. यहां 24 साल के युवक (young man) मनीष मिश्रा ने अपने ही अपहरण (kidnapping) की झूठी साजिश रच डाली, ताकि वह अपनी प्रेमिका (girlfriend) से मिल सके. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर उसकी चालाकी का भंडाफोड़ कर दिया.



मनीष मिश्रा पुणे में नौकरी करता था. अपने गांव राजगढ़ में भागवत कथा में शामिल होने आया था. बीते 28 फरवरी को वह मुंबई जाने की बात कहकर घर से निकला, लेकिन उसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया. परिवार को अनहोनी का शक हुआ और पिता हरिवंश मिश्रा ने सिरमौर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

पिता को वीडियो कॉल कर रही ये बात
कुछ समय बाद मनीष ने पिता को वीडियो कॉल कर बताया कि इटारसी के पास अज्ञात बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया है और उसे जंगल में बंधक बना लिया गया है. उसने कहा कि अपहरणकर्ता फिरौती की मांग कर रहे हैं. घबराए पिता ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने साइबर सेल की मदद से मोबाइल लोकेशन ट्रेस की, जो सीधी जिले के रामपुर नैकिन क्षेत्र में मिली. जब पुलिस वहां पहुंची, तो मनीष एक घर में अपनी प्रेमिका के साथ छिपा मिला. पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने अपने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी थी, ताकि वह प्रेमिका के साथ समय बिता सके.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले को लेकर एएसपी अनिल सोनकर ने बताया कि मनीष ने अपने ही अपहरण की साजिश रची थी. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

Share:

इजरायल ने रेस्क्यू किए वेस्ट बैंक में फंसे 10 भारतीय मजदूर, अवैध बंधक बनाकर एक महीने तक रखा

Fri Mar 7 , 2025
नई दिल्ली । इजरायली अधिकारियों(Israeli officials) ने वेस्ट बैंक(West Bank) से 10 भारतीय निर्माण मजदूरों(10 Indian construction workers) को सफलतापूर्वक बचा(successfully saved) लिया है। इन लोगों को एक महीने से अधिक समय तक बंधक बनाकर रखा गया था। ये मजदूर अपनी आजीविका के लिए इजरायल आए थे, लेकिन उन्हें नौकरी का झांसा देकर वेस्ट बैंक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved