img-fluid

MP: कर्ज चुकाने के लिए हाइवे से लूट लिया प्याज व लहसुन से भरा वाहन, आगरा से पकड़े पांच आरोपी

January 30, 2025

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की सुभाषपुरा थाना पुलिस ने 28 जनवरी की रात हाइवे पर एक वाहन चालक को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले 5 बदमाशों को आगरा से पकड़ने की कार्रवाई की है। बदमाश वाहन सहित उसमें भरी 45 बोरी प्याज व 18 कट्टे लहसुन लूट ले गए थे। पुलिस ने लहसुन तो बरामद कर लिया है, जबकि बदमाशों ने 24 हजार रुपए में प्याज बेच दी थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने कर्ज पटाने के लिए लूट की इस वारदात को साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया।

पुलिस ने बताया कि देवेन्द्र पुत्र प्रताप परिहार निवासी सिकंदरा कुडराया थाना जिगना जिला दतिया एक नए वाहन को मुंबई से लेकर आजमगढ़ जा रहा था। रास्ते में शाजापुर से देवेन्द्र ने वाहन में 45 बोरे प्याज व 18 बोरे लहसुन भर लिए थे। देवेन्द्र जैसे ही शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा अंतर्गत हाइवे गुजरा तो एक कार में सवार होकर आए बदमाशों ने उसके लोडिंग वाहन के आगे कार लगाकर रोक लिया और कार चालक देवेन्द्र को बंधक बनाकर अपने साथ कार में ले गए देवगढ़ मुरैना नहर के पास छोड़कर फरार हो गए। बाद में देवेन्द्र पूछताछ करते हुए सुभाषपुरा थाने पहुंचा और वहां शिकायत दर्ज कराई।


पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुडखेड़ा टोल प्लाजा पर रात में निकले वाहनों की जांच की। जिसमें एक फास्ट टैग से एक कार चालक की पहचान सतेन्द्र सिंह के रूप में हुई। पुलिस को संदेही सतेन्द्र का मोबाइल नंबर मिल गया और फिर पुलिस उसके पास पहुंच गई। पुलिस ने सतेन्द्र को लायंस कॉलोनी दयालबाग आगरा से पकड़ा और उसकी निशानदेही पर ध्रुव पुत्र आदम सिंह त्यागी उम्र 21 साल निवासी रोशनबाग त्यागी मार्केट थाना न्यू आगरा उप्र, ब्रजेश पुत्र देशराज कुशवाह निवासी एरोरा थाना बुडेरा जिला टीकमगढ़ हाल गायत्री बिहार दयालबाग आगरा उप्र, सतेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र द्वारिका प्रसाद जाटव निवासी दयालबाग आगरा, लक्ष्मण पुत्र मुलुआ कुशवाह निवासी एरोरा थाना बुडेरा जिला टीकमगढ़ हाल गायत्री बिहार दयालबाग आगरा व नरेन्द्र पुत्र संजय दिवाकर निवासी अलिया नगरा जिला हाथरस हाल निवासी दयालबाग आगरा को पकड़ लिया।

पुलिस ने इनके पास से लूटा गया वाहन व 18 बोरा लहसुन अलीगढ़ सब्जी मंडी से बरामद कर लिया है, जबकि बदमाशों ने प्याज को 24 हजार रुपए में बेच दिया था। पुलिस ने बदमाशों से 9 हजार रुपए नकद व वारदात में प्रयोग की गई कार भी जब्त की है। मामले को ट्रेस करने में थाना प्रभारी राजीव दुबे क उनकी टीम की भूमिका रही।

पुलिस जांच में पता चला है कि ध्रुव त्यागी पहले नए लोडिंग वाहन चलाने का काम करता था। उसे पता था कि इन वाहन चालकों को लूटने में आसानी है। इनका कोई रिकोर्ड ज्यादा नहीं होता। इधर आरोपियों में सतेन्द्र सिंह पर काफी कर्जा था और उसने जब ध्रुव से बात की तो उसने बताया कि वह इस कर्जे को आसानी से चुकता करवा देगा। इसी को लेकर इन 5 बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया।

 

Share:

केजरीवाल के घर के बाहर फेंका कूड़ा, दिल्ली पुलिस की हिरासत में स्वाति मालीवाल

Thu Jan 30 , 2025
नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव के बीच अब कचरे को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। स्वाति मालीवाल आज पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान कूड़ा फेंकने पहुंचीं। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि आज पूरा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved