• img-fluid

    MP: राजस्थान के रणथंभौर से गायब हुआ बाघ कूनो में घुसा, चीतों को पहुंचा सकता है नुकसान

  • November 27, 2023

    भोपाल (Bhopal)। राजस्थान (Ranthambore Tiger Rajasthan) से एक बाघ (Tiger) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कूनो नेशनल पार्क (Kuno Nationla Park) में घुस गया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. देश में चीतों की आबादी को पुनर्जीवित करने के लिए अफ्रीका से चीतों (cheetahs from africa) को लाकर कूनो पार्क में ही रखा गया है. कूनो के निदेशक उत्तम शर्मा ने बताया कि, दो से तीन दिन पहले कूनो के अंदर बाघ के पैरों के निशान पाए गए थे. उन्होंने कहा कि बाघ से चीतों को कोई सीधा खतरा नहीं है, क्योंकि उन्हें पार्क में बाड़ों या ‘बोमास’ में रखा गया है।


    वहीं अधिकारियों ने कहा कि, लगभग तीन साल का बाघ राजस्थान के रणथंभौर बाघ अभयारण्य (Ranthambore Tiger Reserve of Rajasthan) से संरक्षित जंगल में घुस गया, जो कूनो से लगभग 100 किलोमीटर दूर है. बता दें कि, कूनो पार्क में अब सात नर और सात मादा चीते और एक शावक है. इस साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीते कूनो लाए गए थे.इसके बाद पार्क में चार शावकों का जन्म हुआ था, जिससे चीतों की संख्या बढ़कर 24 हो गई. अधिकारियों ने पहले कहा था कि, मार्च से अब तक तीन शावकों समेत नौ चीतों की मौत हो चुकी है, जबकि 14 चीते और एक शावक स्वस्थ हैं. दरअसल, भारत में 1952 में चीतों को विलुप्त घोषित कर दिया गया था।

    पिछले नवंबर से गायब है बाघ
    बता दें कि, बाघ पिछले साल नवंबर में राजस्थान की सीमा पार कर मध्य प्रदेश के मुरैना में घुस गया था. राजस्थान वन विभाग ने अपने एमपी समकक्षों को इसके बारे में सूचित किया था. रणथंभौर से निकलने के बाद टाइगर एमपी सीमा के करीब धौलपुर के जंगल में पहुंचने से पहले गंगापुर के करीब मानव बस्तियों के पास घूमता रहा. अधिकारियों ने कहा कि कुनो में टाइगर का आना आश्चर्यजनक नहीं था, क्योंकि यह प्रवास पर था. 2020 में, चंबल के बीहड़ों को पार करने और मध्य प्रदेश के कुनो-पालपुर क्षेत्र में प्रवेश करने के लगभग एक दशक बाद बाघ इस मार्ग से रणथंभौर लौट आया था।

    Share:

    गुजरात में बेमौसम बारिश से भारी नुकसान, 20 लोगों की मौत

    Mon Nov 27 , 2023
    अहमदाबाद। गुजरात (Gujrat) में रविवार को अचानक मौसम का मिजाज ऐसा बदला कि पूरे राज्य में तबाही मच गई। बेमौसम बरसात में आसमान से जैसे ‘बिजली’ की ही बारिश हो गई। जगह-जगह बिजली गिरने की वजह से राज्य में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है। सोमवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved