सागर। सागर जिले (Sagar District) के बांदरी (Monkey) में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां एक कांग्रेस नेता (Congress leader) की मौत (Death) की खबर लोगों को मिली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस (police) मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता (Congress leader) की हत्या (the killing) की गई है। क्योंकि उनका शव (dead body) खून से लथपथ मिला है। जबकि लाश पर धारदार हथियार (Weapon) के निशान भी मिले हैं। घटना के बाद से ही पुलिस जांच (police check) में जुटी हुई है। खुरई विधानसभा क्षेत्र (Assembly Area) के बांदरी थाने में आने वाले सागौनी गांव (teak village) के पूर्व सरपंच और कांग्रेस नेता (Congress leader) अशोक चौबे का खून से लथपथ शव (soaked body) उनके घर में मिला। सुबह जैसे ही परिजनों की नजर उन पर पड़ी तो चीख पुकार मच गयी, पूरे गांव में हल्ला मच गया। जानकारी लगते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल के बाद मामला हत्या का बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि पहली नजर में मृतक पर धारदार हथियार (sharp weapon) से हमला करने की बात सामने आ रही है।
पुलिस (Police) ने बताया कि हत्यारों ने घर में जा कर सोते समय इस हत्याकांड (massacre) को अंजाम दिया है। मौके पर एफएसएल (FSL) की टीम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे। घटना स्थल (scene of incident) एवं आसपास के क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण किया गया है। फिलहाल हत्या की वजह अज्ञात है। लेकिन इस हत्याकांड (massacre) के बाद गांव में पुलिस बल सर्चिंग में जुटी हुई है। अशोक चौबे की गिनती खुरई विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में होती थी। ग्रामीणों ने बताया कि वह लंबे समय तक गांव के सरपंच भी रह चुके हैं, जबकि जाने-माने नेता होने के साथ-साथ सहयोगी प्रवृत्ति के व्यक्ति भी थे। मृतक अशोक चौबे शाहपुर चौकी प्रभारी रविभूषण पाठक के सुसुर थे। सूत्रों के अनुसार घटना की वजह राजनीतिक रंजिश भी हो सकती है। ऐसे में पुलिस हर तरह से मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद एएसपी विक्रम सिंह (ASP Vikram Singh) पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले की हर तरह से जांच शुरु कर दी गई है। जांच के बाद जो भी तथ्य आएंगे उसके अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों से बातचीत की जाएगी, उसके आधार पर भी पुलिस जांच करेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved