10 एवं 11 फरवरी को आयोजित सभी परीक्षाओं की कराई गई जाँचः गृह मंत्री डॉ. मिश्रा
भोपाल। प्रदेश के गृह मंत्री ( Home Minister) एवं राज्य सरकार के प्रवक्ता डॉ. नरोत्तम मिश्रा (State Government Spokesperson Dr. Narottam Mishra) ने बताया है कि राज्य शासन द्वारा प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) द्वारा कराई गई तीन परीक्षाओं को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने शुक्रवार देर शाम जारी अपने बयान में कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 10 एवं 11 फरवरी 2021 को हुई 3 परीक्षाओं में गड़बड़ी की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए परीक्षाओं की जाँच के निर्देश दिये। स्टेट इलेक्ट्रॉनिक एण्ड डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन (एसईडीसी) द्वारा की गई जाँच के उपरांत किसान-कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और ग्रुप-5 पेरा-मेडिकल सेवाओं (स्टॉफ नर्स) की भर्ती परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। शेष 7 परीक्षाओं को जाँच में सही पाया गया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved