बैठक में निर्णय लिया गया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य भोपाल में एक जगह 15 अगस्त के कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिला और तहसील स्तर पर अधिकारी कार्यक्रम करेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के दिन समारोह सीमित व्यक्तियों की उपस्थिति के साथ मनाना आवश्यक है। सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए कार्यालयों में राष्ट्रध्वज फहराया जाए। स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक न होकर प्रतीक स्वरूप हो। इनमें पारंपरिक रूप से बच्चों को बुलाए जाने और कार्यक्रम में शामिल करने की परंपरा इस वर्ष स्थगित रखी जाए। हालांकि, मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि इस संबंध में विचार कर शीघ्र अंतिम निर्णय लिया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved