बड़वानी। आंध्र प्रदेश स्थित तिरुपति बालाजी भगवान के प्रसाद में हुई गड़बड़ी का मामला शांत नहीं हुआ है। इसे लेकर आए दिन नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। वहीं, मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले (Barwani District) की सेंधवा विधानसभा सीट से विधायक मोंटू सोलंकी (Montu Solanki) ने इसे लेकर एक साइकिल यात्रा (Cycle Yatra) शुरू की है। वे बड़वानी से साइकिल पर सवार होकर तिरुपति बालाजी (Tirupati Balaji) के दर्शन करने जा रहे हैं।
अपनी इस यात्रा की शुरुआत से पहले माता-पिता का आशीर्वाद लिया और अपने गृह गांव चाचरिया के प्रमुख मंदिरों में दर्शन किए। जिसके बाद विधायक सोलंकी ने अपने दो साथियों भायलाल डावर और शैलेंद्र पवार के साथ साइकिल यात्रा की शुरुआत की। इस दौरान रास्ते में कई जगहों पर ग्रामीणों ने विधायक का तिलक लगाकर और पुष्प वर्षा कर उन्हें विदा किया। विधायक की यह यात्रा 11 दिन में पूरी होगी।
कांग्रेस विधायक मोंटू सोलंकी ने प्रसादम विवाद पर कहा कि यह सब आरोप बेबुनियाद हैं। मैंने खुद प्रसाद बनते हुए देखा है, जो शुद्ध घी से बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि जांच का एक अलग मुद्दा है। लेकिन, वह एक बड़ा मंदिर है, सदियों से वहां इतना अच्छा काम हो रहा है। ऐसा लगता है कि जो इतना बड़ा आरोप लगा है, वह सरासर गलत है। इस प्रकार की कोई बात नहीं हैं। प्रसाद घी से बनता है।
साइकिल यात्रा को लेकर सेंधवा विधायक मोंटू सोलंकी ने बताया कि हमारी यात्रा करीब 1400 किलोमीटर की है, जो सेंधवा विधानसभा से लेकर बाबा तिरुपति बालाजी धाम तक के लिए है। इस यात्रा में उनके साथ दो और लोग शामिल हैं जो साइकिल पर सवार होकर चलेंगे। बाकी उनकी टीम के लोग गाड़ियों से साथ चलेंगे। उन्होंने कहा कि भगवान बालाजी से कामना है कि विधानसभा में बच्चे अच्छे से पढ़ाई करें, महिलाएं सुरक्षित रहें और किसान संपन्न हों। सेंधवा के व्यापारी अच्छा व्यापार करके सेंधवा विधानसभा का नाम प्रदेश ही नहीं देश में भी रोशन करें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved