img-fluid

MP: बाघ के जबड़े से 15 महीने के बेटे को माँ ने ऐसे बचाया

September 04, 2022

उमर‍िया: मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगल से लगे गांव रोहनिया ज्वालामुखी में 15 महीने के बच्‍चे को शौच कराने के ल‍िए एक मां बाड़े में पहुंची तो वह दंग रह गई. वहां एक बाघ मौजूद था ज‍िसने बच्‍चे पर हमला कर द‍िया. बच्‍चे को बचाने के ल‍िए मां ने जमकर संघर्ष क‍िया. आखि‍र वह बाघ के जबड़े से बच्‍चे को बचा लाई लेक‍िन गंभीर रूप से घायल हो गई. दोनों को हॉस्‍प‍िटल में भर्ती कराया गया.

बाघ ने हमला किया जिसमें 15 माह के मासूम राजवीर चौधरी समेत उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई है. इस दौरान मां ने बाघ के चंगुल से अपने मासूम बेटे को बचाने काफी संघर्ष भी किया जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं. घटना उस दौरान की है जब भोला चौधरी की पत्नी अपने 15 माह के बेटे को लेकर शौच कराने घर की बाड़े में गई थी जहां पूर्व से मौजूद बाघ ने मां- बेटे पर हमला कर दिया.


इस हमले से 15 माह के मासूम सहित मां घायल हो गई. चीख-पुकार सुनकर घर के लोग इकट्ठा हो गए और बाघ बाड़े में ही दुबक गया. इस चक्‍कर में बाघ ने बच्‍चे को छोड़ द‍िया. जानकारी के बाद पार्क प्रबंधन की टीम घटनास्थल पहुंची और घायलों को सामुदाय‍िक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है. वहीं घर के बाड़े में बाघ मौजूद है जिसकी जानकारी के बाद पार्क प्रबंधन ने हाथियों की मदद से बाघ को खदेड़ने के प्रयास में जुटी है. वहीं बाघ भी आक्रमक मुद्रा में है और रेस्क्यू टीम के ऊपर भी लगातार हमलावर है.

Share:

MP: तीन बेटियों वाले दंपती के घर फिर एक साथ जन्मी तीन बेटियां, बेटे की है चाहत

Sun Sep 4 , 2022
राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में तीन बेटियों वाले दंपती को फिर तीन बेटियां हुई हैं। बेटे की चाहत रखने वाले पति-पत्नी अब छह बेटियों को पालेंगे। पिता का कहना है कि बच्चियां तो भगवान की देन हैं, सभी सामर्थ्य अनुसार शान से पालूंगा। मामला राजगढ़ का है। नरसिंहगढ़ के मान पिछोड़ी गांव में रहने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved