छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा (Chhindwara) शहर के सत्यम शिवम कॉलोनी की मुख्य सड़क पर भाजपा जिलाध्यक्ष (BJP District President) के निवास के ठीक सामने चोरी की वारदात (Theft Case) सामने आई है। अज्ञात चोर यहां सेंट्रल मार्ट नामक किराना शॉपिंग स्टोर से हजारों का माल समेट ले गए। चोरों ने नकदी के साथ यहां से आटा-चावल, चॉकलेट और अन्य किराना सामान चुरा ले गए, जिसकी कीमत करीब अस्सी से नब्बे हजार के आसपास बताई जा रही है। वारदात, अलसुबह चार बजे से पांच बजे के बीच अंजाम दी गई है, पूरी वारदात सीसीटीवी (CCTV) में कैद हुई है, जिसमें दो चोर वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved