• img-fluid

    MP : कोरोना में अपना सब कुछ खो चुके इन बच्‍चों की अब न पढ़ाई रुकेगी न जीवन

  • June 05, 2021

    भोपाल। सीहोर जिले के ग्राम तुरनिया (Village Turaniya of Sehore district) के मंजू और राजकुमार अहिरवार के पिता रामगोपाल अहिरवार का सात मई को कोरोना से निधन हो गया था। माँ नानी बाई की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी। दोनों बच्चों को दूर तलक अपना भविष्य ()Future अंधकारमय नज़र आ रहा था। पढ़ाई का सोचना छोड़ वे जीवन-यापन के लिये काम-धंधे की तलाश करने लगे, ऐसे में मुख्यमंत्री कोविड कल्याण योजना उनके सामने गहन तिमिर में उज्जवल किरण की भांति सामने आयी है ।



    मुख्यमंत्री बाल कोविड कल्याण योजना बनी आगे का सहारा
    राजकुमार कहते हैं कि कोरोना से अचानक हुई पिताजी की मृत्यु ने मुझे इतना झकझोर दिया था कि मैं कुछ सोच ही नहीं पा रहा था। साथ में छोटी बहन भी है। पिताजी मेहनत-मज़दूरी करके घर चलाते थे। इसलिये घर में कोई संपत्ति या पूंजी भी नहीं थी, जिसके सहारे हम जीवन-यापन कर सकें। लगा संघर्षों का एक कठिन दौर शुरू हो गया है। ऐसे में महिला एवं बाल विकास अधिकारी हमारे घर आए और पूरी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि ”मुख्यमंत्री बाल कोविड कल्याण योजना” के तहत हमें मदद मिलेगी। हमारे लिये यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। ईश्वर के साथ हम सरकार के भी शुक्रगुजा़र हैं, जिसने हमारे इस संकट में इतना बड़ा आसरा दिया। अब जीवन-यापन की चिंता छोड़ हम अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे।

    योजना से ”दीपक” के जमीन तले आगे बढ़ने से रोकने वाला अंधेरा हुआ दूर
    इसी प्रकार से दतिया जिले के इनदरगढ़ तहसील के ग्राम सिलौरी के रहने वाले दीपक कुशवाहा को अपने भविष्य की अब चिन्ता नहीं करनी होगी। दीपक का यही योजना सहारा बनी है। 13 वर्षीय बालक दीपक कुशवाहा को पांच हजार रूपये की सहायता राशि पेंशन के रूप में प्रदाय की गई है। बालक दीपक कुशवाहा के पिता रमेश कुशवाहा की 28 मई 2021 को कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई थी। जबकि दीपक की माता माया कुशवाहा का पूर्व में ही निधन हो चुका है। ऐसे में दीपक के भरण-पोषण की समस्या आ खड़ी हुई। अब इस योजना के तहत दीपक को 21 वर्ष पूर्ण होने तक पांच हजार रुपये की प्रतिमाह पेंशन राशि के साथ संरक्षक को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत् निःशुल्क खाद्यान प्रदाय किया जायेगा। दीपक की पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था भी निःशुल्क शासन द्वारा की जायेगी।



    इन तीन भाई-बहनों को मिला इस तरह सहारा
    एक अन्‍य प्रकरण में चार साल पहले पिता धनसिंह मोरे की सड़क दुर्घटना में और अप्रैल, 2021 में माँ श्यालीबाई की अचानक तबियत खराब होने के बाद मृत्यु ने हम तीनों भाई-बहनों की जिंदगी को हताशा, निराशा और घनघोर संघर्ष से भर दिया। पिता की मृत्यु के बाद माँ मेहनत-मजदूरी करके जैसे-तैसे हम लोगों का भरण-पोषण कर रही थीं, पर उनकी भी कोरोना संक्रमण से अचानक मृत्यु के बाद जैसे हम जेठ की भरी दुपहरी में खुले आसमान के नीचे आ गये हों। दादाजी रूपाजी मोरे ने किसी तरह सड़क के किनारे एक छोटी-सी किराने की दुकान खुलवाई। … और यह दुकान भी कोरोना कर्फ्यू में बंद हो गई। अब हालात बद से बदतर हो गये। यह कहना है बड़वानी जिले के ग्राम रेहगुन की 19 वर्षीय कु. पूजा मोरे का।

    पूजा कहती हैं ऐसे में एक दिन पता चला कि उन्हें मुख्यमंत्री कोविड बाल कल्याण योजना का लाभ मिलेगा। योजना का लाभ मिलने से हम तीनों भाई-बहनों को प्रतिमाह 5-5 हजार रुपये पेंशन, नि:शुल्क शिक्षा और खाद्यान्न मिलने लगा है। ऐसा लगने लगा है, जैसे सरकार के रूप में हमारे माता-पिता वापस लौट आये हों। अपनी पढ़ाई और आजीविका के साथ ही हम अपने बूढ़े दादा-दादी का भी ख्याल रख सकते हैं। ऐसे वक्त जब हमको भविष्य हर तरफ अंधकार भरा ही दिखता था, शासन की यह मदद एक अच्छी जिंदगी की ओर भरोसा दिला रही है। मुझे आशा है कि मेरे छोटे भाई अशोक और बलराम हमारे माता-पिता द्वारा देखे गये सपने को अब पूरा कर सकेंगे। वहीं, इस प्रकार के अन्‍य प्रकरण में उमरिया जिले के नौरोजाबाद नगर में निवासरत मध्यमवर्गीय परिवार के अनाथ हुए भाई-बहन शिवाली और आलोक के सपनों को अब मध्यप्रदेश की सरकार पूरा करेगी।

    Share:

    WTC: टीम इंडिया को एजिस बाउल में अभ्यास करने से पहले तीन दिन रहना होगा क्वारंटीन

    Sat Jun 5 , 2021
      नई दिल्ली।भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल (spinner axar patel) ने खुलासा किया कि टीम को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए एजिस बाउल में अभ्यास करने से पहले तीन दिन तक कड़े पृथकवास पर रहना होगा. फाइनल 18 जून से शुरू होगा और बुधवार को यहां पहुंचने वाली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved