img-fluid

MP: युवक की गुटखा खरीदते वक्त हुई बहस… दो युवकों ने घसीटकर चप्पल से पीटा

November 12, 2024

सिरसौद: शिवपुरी (Shivpuri) से एक युवक (Youth) के साथ घसीट-घसीट कर मारपीट (Beating) करने का मामला सामने आया है, जहां करैरा विधानसभा के अमोला थाना क्षेत्र के गांव सिरसौद (Sirsaud) में एक युवक को दो लोगों ने मिलकर चप्पल (Slippers) से पीटा. इस मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि जिस शख्स के साथ मारपीट वीडियो में की जा रही है. वह एक आईटीबीपी का जवान (ITBP Jawan) है, जिसकी गुटखा खरीदते समय बहस हो गई थी.

यह वीडियो तीन नवंबर का बताया जा रहा है, जिसे गांव वालों ने सोमवार, 11 नवंबर को सोशल मीडिया पर अपलोड किया और ये वायरल हो गया. वीडियो में जिस शख्स के साथ मारपीट हो रही है. वह अमोला थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला फौजी है, जो असम गुवाहाटी में पदस्थ है. दिवाली के मौके पर वह छुट्टी लेकर गांव आया था. इसी दौरान उसकी बहस हो गई.


दरअसल फौजी तीन नवंबर को करेरा से गांव लौट रहा था. सिरसौद बस स्टैंड पर रुक कर वह दुकान से गुटखा पाउच लेने लगा. इसी दौरान दुकान पर खड़े दो युवकों से उसका विवाद हो गया. इसी विवाद के चलते दोनों युवकों ने जूते चप्पलों से फौजी की मारपीट शुरू कर दी. दोनों युवक फौजी को घसीट कर सड़क पर ले आए. इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और अब ये वायरल हो रहा है.

इस वायरल वीडियो पर अमोला थाना पुलिस ने बताया कि फौजी की ओर से इस मामले पर किसी तरह का कोई केस दर्ज नहीं कराया गया. अमोला थाना प्रभारी राजकुमार चाहर का कहना है घटना के बाद फौजी थाने आया था लेकिन उसने बहुत ज्यादा शराब पी हुई थी. फौजी का कहना था कि वह गुवाहाटी में पदस्थ है और कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं. पुलिस ने आगे कहा कि अगर कोई शिकायत आती है तो वह केस दर्ज कर लेंगे.

Share:

Antilia: 2010 में बनकर तैयार हो गया था आलीशान बंगला, जानें अंबानी फैमिली 2011 तक क्‍यों नहीं हुई शिफ्ट?

Tue Nov 12 , 2024
मुम्बई। मुंबई (Mumbai) के अल्टामाउंट रोड (Altamount Road) पर स्थित 27 मंजिला आलीशान बंगला एंटीलिया (27 storey luxurious bungalow Antilia) की गिनती भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे महंगी इमारतों (World Most Expensive buildings) में होती है. 568 फीट ऊंची यह बिल्डिंग भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की शान है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved