img-fluid

MP: एग्जाम के बाद बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची छात्रा, मिनटों में तबाह हो गई जिंदगी; जानें मामला

May 16, 2024

सीधी: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी जिले (Sidhi District) में महिला अपराध (Female Crime) थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. 6 महीने पहले परीक्षा देने आई 9वीं की छात्रा (Student) के साथ प्रेमी से दुष्कर्म (Rape with Lover) की वारदात को अंजाम दिया. वहीं मौके पर मौजूद प्रेमी के दोस्त (Friend) ने पूरी वारदात का वीडियो मोबाइल कैमरे (Video Mobile Cameras) में रिकॉर्ड भी कर लिया. इसके बाद आरोपियों ने छात्रों को घटना की जानकारी किसी को देने पर वीडियो को वायरल कर देने की धमकी भी दी थी. घटना के 6 महीने बीत जाने के बाद वारदात के समय पर बना वीडियो वायरल हो गया. इसकी खबर छात्र को लगता ही पीड़िता ने पूरे मामले में प्रेमी सहित उसके दोस्त के खिलाफ पुलिस से शिकायत कर दी है.


इस पूरे मामले में जमोड़ी थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित वारदात का वीडियो बनाने वाले दोस्त के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि 6 महीने पहले छात्र स्कूल परीक्षा देने आई हुई थी जहां प्रेमी और उसका दोस्त पहुंचा. छुट्टी होते ही छात्र स्कूटी में सवार होकर सीधी शहर के एक मोहल्ले में स्थित कमर में पहुंची जहां बंद कमरे में आरोपी ने पूरी वारदात को अंजाम दिया. उसी समय आरोपी का दोस्त मौके पर पहुंचा और पूरी वारदात का वीडियो बना लिया.

मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि यह दूसरा मामला है जब सीधी पुलिस ने दुष्कर्म जैसी वारदात का वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज किया है. पूरे मामले में एसडीओपी गायत्री तिवारी ने बताया है कि नाबालिग बच्ची के साथ एक आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. दूसरे ने पूरे वाक्य का वीडियो मोबाइल कैमरे में फिल्माया. ऐसे में पूरे मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Share:

कांग्रेसियों को मिला नया काम, अब निगम की वर्दी का विरोध, फैसला वापस नहीं हुआ तो राजबाड़ा पर जनमत संग्रह कराएंगे

Thu May 16 , 2024
इंदौर। कांग्रेसियों (Congressmen ) को नया काम (new work) मिल गया है। निगम (corporation) द्वारा अपने रिमूवल कर्मचारियों को सेना जैसी वर्दी (uniform) पहनाने पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि पहले ही पीली गैंग बदनाम (yellow gang infamous) है और यह जब लोगों के बीच जाकर उनके सामान फेंकेंगी, वसूली करेगी, मारपीट करेगी तो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved