विदिशा (Vidisha.)। भोपाल सागर बाइपास मार्ग पर स्थित नवनिर्मित गिरधर कॉलोनी में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Narrator Pandit Pradeep Mishra) की शिव पुराण की कथा (Story of Shiva Purana) 30 जून से 6 जुलाई के लिए शुरू हुई लेकिन आज चौथे दिन अचानक कथा में अव्यवस्था सहित और शायद यूपी की घटना (UP incident) को देख पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) ने व्यास पीठ से कथा के समापन का ऐलान कर दिया. इससे आयोजकों और दूर-दराज से आए श्रद्धालु भौंचक्क रह गए. हालांकि उन्होंने कुछ समय बाद ही फिर कथा के सातों दिन चलने का ऐलान भी कर दिया. वहीं, कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य (Collector Budhesh Kumar Vaidya) ने मौके का निरीक्षण किया और चौंकाने वाला बयान दिया है।
आपको बता दे जहां पंडित प्रदीप मिश्रा की यह कथा हो रही है वहां कॉलोनी काटकर प्लाट बेचे जा रहे हैं जिसके चलते कीचड़ में बैठकर या खड़े होकर कथा सुनने वाले श्रद्धालु परेशान होते दिखाई दिए. वहीं हाईवे को कथा के समय बंद कर बाईपास की सड़क पर बैठकर महिलाएं कथा सुनती दिखाई दी. इसके बाद स्टेशन पर भीड़ को देख हालत बिगड़ते दिखाई दिए. इस कथा को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है. बारिश के कारण कथा स्थल पर कीचड़ हो गई है, इससे श्रद्धालु नाराज हैं।
एक ओर जहां कथा को लेकर कुछ लोगों ने अव्यवस्था पर सवाल उठाए तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों ने भगवान भोलेनाथ के प्रति आस्था को देख कहा कि बरसात का समय है थोड़ी परेशानी तो होती ही है. वहीं कथा के बाद कार्यक्रम स्थल पर निरीक्षण के लिए आए कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने कहा कि आयोजन समिति ने सातों दिन कथा कराने का फैसला लिया है जिसमें प्रशासन का पूरा सहयोग रहेगा. आयोजन समिति ने यहां व्यवस्था बनाई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved