img-fluid

MP: वैक्सीन का दूसरा डोज ही कोरोना से सुरक्षा की गारंटी : शिवराज

October 12, 2021

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन का दूसरा डोज ही सुरक्षा की गारंटी (second dose of the vaccine is the only guarantee of safety.) है। कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए लोगों को इससे बचने के लिए सजग रहने की जरूरत है। टीकाकरण ही इससे बचाव का प्रभावी उपाय है, जिन्होंने वैक्सीन का प्रथम डोज लगवा लिया है, वे दूसरा डोज अवश्य लगवायें।

मुख्यमंत्री चौहान सोमवार को अपने निवास से जिले के प्रभारी अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बैठक में कोविड नियंत्रण एवं टीकाकरण अभियान की वर्चुअल समीक्षा की।


जिले की प्रभावी कार्य-योजना बनायें
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभारी अधिकारी कोरोना से बचाव औरटीकाकरण की प्रभावी कार्य-योजना बनायें। टीके का दूसरा डोज सभी को लग जाए, इसके लिए गंभीरता से कार्य करें। अपने जिले की परिस्थितियों के हिसाब से जिला कलेक्टर से समन्वय कर तीन दिवस में कार्य-योजना तैयार करें। इस कार्य-योजना की पुन: समीक्षा कर टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा।

महाअभियान चलाकर लगाया जाएगा दूसरा डोज
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोविड नियंत्रण के लिए महाअभियान चलाकर वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया जायेगा। जिस तरह प्रथम डोज लगवाने के लिए सभी ने सक्रियता से कार्य किया है, उसी तरह दूसरा डोज लगाने के लिए भी पूरी गंभीरता से कार्य करें। वैक्सीन के दूसरे डोज का प्रतिशत बढ़ाने के लिए भरसक प्रयास करें।

उन्होंने कहा कि अभी प्रदेश में 30 प्रतिशत लोगों को दूसरा डोज लग चुका है जो देश के 29 प्रतिशत औसत से थोड़ा अधिक है। हमारा प्रयास हो कि प्रथम डोज लगवा चुके सभी व्यक्तियों को दूसरा डोज लग जाए। टीके के प्रथम एवं दूसरे डोज के अंतर की पूर्ति करने का भी प्रयास करें।

प्रथम डोज का प्रतिशत भी बढ़ायें
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 89 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन का प्रथम डोज लग चुका है। प्रथम डोज लगाने में हम देश में अग्रणी हैं जो देश के 73 प्रतिशत औसत से अधिक है। प्रथम डोज के प्रतिशत को भी बढ़ाने के प्रयास करें और इसे 90 प्रतिशत तक ले आयें।

बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, प्रबंध संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन प्रियंका दास, जनसंपर्क आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, अपर सचिव मुख्यमंत्री छवि भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Maharashtra: पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के ठिकानों पर सीबीआई के छापे

Tue Oct 12 , 2021
मुंबई/नागपुर। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) (Central Bureau of Investigation (CBI)) ने अवैध वसूली के मामले में महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व गृहमंत्री एवं एनसीपी के नेता अनिल देशमुख (Former Home Minister and NCP leader Anil Deshmukh) के ठिकानों पर छापेमारी की। देशमुख के मुंबई और नागपुर स्थित दोनों आवास पर सुबह 8 बजे एकसाथ छापेमारी शुरू […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved