सागर। ग्राम इमला खेड़ा (Imala Kheda) में बीते दिन दोपहर के समय ग्राम में स्थित आटा चक्की (Flour Mill) पर 16 वर्षीय अनामिका ठाकुर (Anamika Thakur) पिता राजबहादुर ठाकुर गेहूं पिसवाने (Grinding Wheat) गई हुई थी।अनामिका ने दुपट्टा डाल रखा था, जैसे ही वह चक्की में गेहूं डालने के लिए झुकी तभी उसका दुपट्टा चलती हुई चक्की के पट्टे में फंस गया। दुपट्टा फंसने से उसका सिर पट्टे में आ गया, जिससे एक ही झटके में उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई और अनामिका की दर्दनाक मौत हो गई।
इस हादसे के बाद चक्की का नजारा बड़ा ही भयानक था। चारों तरफ खून ही खून फैल गया। यह चक्की अनामिका के बड़े पिताजी की बताई गई है। इस दुखद हादसे की सूचना मिलते ही अनामिका के घर सहित पूरे गांव में मातम पसर गया। हादसे में मृत हुई किशोरी के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं, हादसे की सूचना पुलिस को मिलने पर छान बीला पुलिस मौके पर पहुंची तथा अनामिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस घटनाक्रम में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved