img-fluid

MP : पुलिस के हत्थे चढ़ी लुटेरी दुल्हन, शादी के दूसरे दिन ही सब चोरी कर भाग जाती थी

August 07, 2021

छतरपुर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले से पुलिस (police) ने एक लुटेरी दुल्हन (robber bride) को गिरफ्तार किया है. महिला शादी करके लोगों को धोखा देती थी और शादी के दूसरे दिन सब चोरी कर भाग जाती थी. पुलिस की पूछताछ में महिला ने कई लोगों के साथ धोखा करने की बात स्वीकार की है.


पुलिस ने बताया कि महिला का असली नाम पूजा साकेत है. वह रीवा उलेही की रहने वाली है. पूजा ने सपना अहिरवार बनकर बमीठा के रहने वाले कालीचरण अहिरवार से शादी की थी. शादी के दूसरे दिन वह 80 हजार रुपए लेकर भाग गई थी. इसकी शिकायत कालीचरण ने थाने में दर्ज कराई थी।

इसके अलावा, प्रीति यादव बनकर विजयपाल यादव निवासी ढोड़न गांव से शादी की थी. गांव घने जंगल के बीच होने के कारण वह भाग नहीं सकी. इसी बीच उसके साथ भाई बनकर पहुंचे पप्पू कुशवाहा ने थाने में शिकायती आवेदन दिया. उसने बताया कि विजयपाल व उनके परिवार के लोग बहन को घर नहीं ले जाने दे रहे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो सच सामने आ गया.

Share:

America:चार्जिंग पर लगाई Tesla की इलेक्ट्रिक कार, पूरे घर में लग गई आग

Sat Aug 7 , 2021
कैलिफॉर्निया। अमेरिका (America) के एक कपल ने दावा किया है कि मशहूर इलेक्ट्रिक कार टेस्ला मॉडल एस (electric car tesla s) की वजह से उनके घर में आग लग गई. उन्होंने कार को रातभर चार्जिंग के लिए छोड़ा था, इसी दौरान उसमें आग लग गई. धीरे-धीरे इस आग ने पास में खड़ी दूसरी टेस्ला कार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved