• img-fluid

    MP: रिश्तेदार को बेटा चाहिए था, पांच हजार देकर अस्पताल से चोरी कराया बच्चा

  • December 26, 2021

    खरगोन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) में नवजात शिशु चोरी (newborn baby stolen) का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला जिला मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल का है। बताया जाता है कि एक महिला ने अपने रिश्तेदार को देने के लिए इस नवजात की चोरी कराई थी। बहरहाल बच्चा बरामद कर लिया गया है और उसे सही-सलामत उसकी मां के पास पहुंचा दिया गया है।

    वार्ड से चुराया था बच्चा
    जानकारी के मुताबिक शन्नो बी नाम की महिला ने अपनी परिचित दुलारी को कहा था कि उसकी रिश्तेदार शन्नो नूर मोहम्मद के दो बेटियां हैं। उसे बेटे की जरूरत है। अगर वह कहीं से बालक शिशु चुराकर ला देगी तो उसे पैसे दिए जाएंगे। दुलारी को आर्थिक तंगी होने से पैसे की जरूरत थी। वह 23 और 24 दिसंबर की दरमियानी रात जिला अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड पहुंची। यहां पर पिपलाई की निवासी नेहा अपने बच्चे को लेकर एडमिट थी। दुलारी ने नेहा के बालक शिशु को चुराकर शन्नो बी को सौंप दिया था। इसके एवज में उसने पांच हजार रुपए प्राप्त कर लिये थे।


    सीसीटीवी की मदद से हुई तलाश
    खरगोन के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों की सहायता से 6 दिन के नवजात बालक शिशु को बरामद कर आज उसकी मां नेहा और परिवार को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में खरगोन जिला मुख्यालय की अंजुमन नगर की शन्नो बी शेख, आजाद नगर की शन्नो नूर मोहम्मद और सनावद की दुलारी उर्फ संगीता बाई चौहान को गिरफ्तार किया गया है।

    बच्चा मिलने पर मनाई खुशी
    उधर नेहा के पति संदीप और पिता राठान ने बच्चा मिलने पर खुशी मनाई। जिला अस्पताल में खुद पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चा सौंपे जाने के बाद राठान कहा कि आज उसका पुनर्जन्म हुआ है। अस्पताल प्रबंधन ने भी शिशु मिलने पर मिठाई बांटकर खुशियां मनाई। बताया जाता है कि नेहा की बमनाला स्थित शासकीय अस्पताल में डिलीवरी हुई थी। और जच्चा बच्चा के अस्वस्थ होने के चलते उसे 22 दिसंबर को जिला अस्पताल रेफर किया गया था।

    Share:

    बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने सिर्फ स्वेटर को बदन से ढक कराया फोटोशूट, बोल्‍ड तस्‍वीरें हुई वायरल

    Sun Dec 26 , 2021
    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनल चौहान (Sonal Chauhan) ने फिल्म ‘जन्नत’ में इमरान हाशमी के साथ बोल्ड सीन्स देकर तहलका मचा दिया था. उन्होंने इस फिल्म में कई इंटीमेंट सीन दिए थे, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गई थीं. हालांकि, सोनल (Sonal Chauhan) सिल्वर स्क्रीन पर कम नजर आती हैं, लेकिन बोल्ड फोटोज के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved