भोपाल। Bhopal-लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbance) के चलते मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में कई स्थानों पर बारिश एवं ओलावृष्टि देखने को मिली है। ऐसे में बारिश एवं ओलावृष्टि की खबर किसानों के लिए परेशान करने वाली है।
मौसम विज्ञान विभाग ने एक और नया पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbance) के सक्रिय होने की जानकारी दी है। जिसके चलते आने वाले दिनों में मप्र के अधिकांश स्थानों पर 18 से 20 मार्च के दौरान गरज-चमक के साथ आंधी एवं बारिश होने की संभवना है। एकबार फिर विपरीत दिशा की हवाओं में टकराव की स्थिति निर्मित होने से वातावरण में नमी बढ़ने लगी है। जिसके चलते मंगलवार शाम तक सागर में 2, जबलपुर में 0.5 मिलीमीटर बारिश हुई।
बुधवार को भोपाल, होशंगाबाद संभाग, सागर, छतरपुर जिले में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। गुरुवार-शुक्रवार का बारिश की गतिविधियों में और तेजी आने के आसार हैं। इस दौरान कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। रुक-रुककर बरसात का सिलसिला 21 मार्च तक जारी रहने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कही ओले भी गिर सकते हैं।
इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के भोपाल केंद्र की चेतावनी के अनुसार 16 से 20 मार्च के दौरान भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, धार, इंदौर, अलीराजपुर, बडवानी, बुरहानपुर, खंडवा,खरगोन, झाबुआ, देवास, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, अशोक नगर, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, उमरिया, अनूपपुर, शाडोल, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाडा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंगपुर, सिवनी, मंडला, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, बैतूल हरदा एवं होशंगाबाद जिलों में कही-कहीं कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। राज्य में वर्षा का व्यापक असर 18 एवं 19 मार्च के दौरान देखने को मिलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved