सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले के केसली कस्बे में एक दर्दनाक हादसे में सुनार नदी में नहाने गए दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। मृतक अल्ताब (16) और तय्यब (22), बीना इटावा के रहने वाले थे और केसली में एक रिश्तेदार की शादी में आए थे।
सागर जिले के केसली कस्बे में एक दर्दनाक हादसा सामने आया।यहां नदी में नहाने गए दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी में तलाश शुरू कर दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए गए। दोनों को नदी से निकाल कर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम करावाया गया।
जानकारी अनुसार मृतक केसली के रहने वाले एक परिवार के यहां होने वाली शादी में आए हुए थे। थाना प्रभारी लोकेश पटेल बताया कि केसली में गुड्डू भाई जान के परिवार में लड़के की शादी का कार्यक्रम था, जहां पर रविवार को सुबह बारात जाने की तैयारी चल रही थी। परिवार में दूर-दूर से रिश्तेदार आए हुए थे।
परिवार में बारात ले जाने की तैयारियां चल रही थीं। इसी परिवार में सागर जिले के बीना इटावा के रहने वाले अल्ताब 16 साल तथा तय्यब 22 साल पिता अब्दुल सईद दोनों सगे भाई भी आए हुए थे, जो बारात में जाने के पहले केसली के पास निकली सुनार नदी में नहाने के लिए चले गए। ये लोग घाट पर नहाने के लिए गए थे, जहां पर फिसलने के कारण नदी के गहरे पानी में चले गए, पानी में डूबने से मौत हो गई।
इन युवकों के पानी में डूबने की सूचना मिली तो लोगों ने पुलिस को इत्तिला दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश शुरू की। तलाश के दौरान दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए, जिन्हें नदी से निकाल कर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम करवाकर, शव परिजनों को सौंप दिए। शादी वाले घर में आए दो मेहमान युवकों की मौत से परिवार में मातम पसर गया और शादी की खुशियां गम में बदल गईं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved