नरसिंहपुर: आपने कई बार ऐसे किस्से सुने होंगे जिनपर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल होता है, कई लोग मौत के मुंह में जाकर लौट आते हैं. तो कई किस्से ऐसे हैं जहां कुछ समय के लिए लोग दूसरी दुनिया में जाते हैं, लेकिन थोड़े वक्त बाद वापस धरती पर लौट आते हैं. इस तरह की कहानियां कई बार आपने सुनी होंगी, लेकिन ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) से सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग महिला मरने के बाद दोबारा जिंदी हो गई, इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों की आंखे फटी रह गईं. महिला को दोबारा जिंदा देख परिजन खुश हो गए तो वहीं लोग हैरान रह गए.
यह घटना नरसिंहपुर (Narsinghpur) के साईखेड़ा ब्लॉक के तूमड़ा गांव की है. गांव की एक बुजुर्ग महिला को गुरुवार को अचानक लकवा का अटैक आया और उसकी सांसे रुक गई. तुरंत महिला को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया. लेकिन कुछ घंटे बाद ही परिवार के लोग महिला को घर ले आए, क्योंकि उनकी सांसें नहीं चल रही थी.
जब शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो बुजुर्ग महिला अकिरा बाई पटेल को परिजनों ने आखिरकार मुर्दा मान लिया. परिवारवालों ने उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दी. लेकिन कुछ देर बाद ही अचानक उनका सांसे चलने लगी. महिला के बड़े बेटे ने बताया कि सुबह मां को लकवा का अटैक आया था, उसके बाद वह एक दम शांत हो गईं. काफी कोशिश के बाद भी उनकी सांसे नहीं चल रहीं थीं. लेकिन कोशिश की सांसे चलने लगीं. अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने नली डालने की बात कही. लेकिन हमने मना कर दिया और उन्हें घर लेकर आ गए.
करीब डेढ़ बजे अस्पताल से मां को वापस लाए. साढ़े तीन बजे तक घर पहुंचे. परिजनों ने बताया कि उन्हें मृत समझ कर अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही थी, बासं की अर्थी सजाई गई. इसके बाद आधे घंटे तक उनका श्रृंगार किया गया. जैसे ही उन्हें बांस की अर्थी पर लिटाया, सांसे वापस चलने लगीं. जब दोबारा सांसे चलने लगी तो पहले लोग डर गए. मगर बाद में समझ आया की उनकी सांसे लौट आईं हैं. बड़े बेटे रमेश के अनुसार फिलहाल उनकी मां की सांसे चल रही हैं. परिजन अब उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved