• img-fluid

    MP: भोपाल के बड़े तालाब में लहराएगा देश का सबसे बड़ा तिरंगा झंडा, CM ने की घोषणा

  • August 14, 2024

    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के बड़े तालाब में देश का सबसे बड़ा तिरंगा (Country’s largest Tricolor) लगाया जाएगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने यह ऐलान किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के आह्वान पर आजादी के पर्व पर उत्साह, उमंग और जोश के साथ हर घर तिरंगा अभियान मनाया जा रहा है. भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और तिरंगा सदा से ही हमारे लिए संघर्ष, परिश्रम और प्रगति का प्रेरणा स्रोत रहा है. हर घर तिरंगा अभियान में सभी लोग देशभक्ति के आनंद से अभिभूत हैं।


    CM यादव ने बड़ा तालाब स्थित बोट क्लब पर आयोजित तिरंगा यात्रा के अवसर पर मीडियाकर्मियों से चर्चा की. उन्होंने बोट क्लब पर मध्य प्रदेश टूरिज्म के नवीनीकृत फूड कॉर्नर लहर फास्ट का फीता काटकर और पूजन कर शुभारंभ किया. कार्यक्रम में सांसद वीडी शर्मा, भोपाल सांसद आलोक शर्मा, विधायक भगवान दास सबनानी, सहित जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

    मुख्यमंत्री ने पूरे जोश के साथ देशभक्ति गीत “यह देश है वीर जवानों का” गाया और बड़े तालाब में नावों पर कलाकारों ने प्रस्तुति दी. CM यादव ने वॉटर स्पोर्ट्स तिरंगा शो के अंतर्गत बड़े तालाब पर लेक प्रिंसेस क्रूज में ध्वज अभिवादन किया और तिरंगे गुब्बारे छोड़े।

    मध्य प्रदेश स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने स्पोर्ट्स बोट में तिरंगा लेकर परेड की और मुख्यमंत्री ने तिरंगा लहराकर सभी का उत्साहवर्धन किया है. वॉटर स्पोर्ट्स खिलाड़ियों द्वारा बड़े तालाब में देश भक्ति की धुनों के बीच तिरंगे के साथ नावों के माध्यम से विशेष फॉर्मेशन भी निर्मित की गई. इस अवसर पर बड़ी संख्या में भोपालवासियों ने वॉटर स्पोर्ट्स तिरंगा परेड का आनंद लिया।

    Share:

    दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार विशेष अतिथि होंगी महिला पंचायत प्रतिनिधि और लखपति दीदियां

    Wed Aug 14 , 2024
    नई दिल्ली। पंचायती राज मंत्रालय (Ministry of Panchayati Raj) ने मंगलवार को एक बयान में कहा है कि पंचायती राज संस्थानों (Panchayati Raj Institutions) की लगभग 400 महिला प्रतिनिधियों (400 women representatives) को लाल किले (Red Fort) पर 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह (78th Independence Day celebrations) में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved