img-fluid

मप्रः मुख्यमंत्री ने लिया प्रधानमंत्री के 27 जून के कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा

June 25, 2023

भोपाल (Bhopal)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आगामी 27 जून को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे भोपाल में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे और इसके बाद वे शहडोल में आयोजित कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार देर शाम भोपाल में प्रधानमंत्री मोदी के 27 जून की यात्रा और उनके कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया।


मुख्यमंत्री चौहान शनिवार देर शाम मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचे। वहां उन्होंने प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने वहां सुरक्षा-व्यवस्था के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के रोड-शो मार्ग के सुरक्षा इंतजामों के बारे में पुलिस अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि रोड-शो के दौरान नागरिकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।

इसके बाद मुख्यमंत्री चौहान रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे अधिकारियों से कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान रेलवे यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।

इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, सांसद वीडी शर्मा, भाजपा के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, पूर्व महापौर आलोक शर्मा, जन-प्रतिनिधि और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री मोदी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 27 जून को भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस मौके पर नागरिकों को संबोधित भी करेंगे।

Share:

रविवार का राशिफल

Sun Jun 25 , 2023
युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2080, राष्ट्रीय शक संवत-1945 सूर्योदय 05.29, सूर्यास्त 06.52, ऋतु – ग्रीष्म आषाढ़ शुक्ल पक्ष सप्तमी, रविवार, 25 जून 2023 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved