• img-fluid

    MP: कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, 3 लोगों की मौत

  • January 04, 2023

    गुना। गुना (guna) जिले के चाचौड़ा थाना क्षेत्र के रानी खेजड़ा गांव (Rani Khejra Village) के पास NH-46 हाईवे पर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर (divider) से टकरा गई, जिसमें महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण कार अनियंत्रित (out of control) होकर डिवाइडर से टकरा गई है। सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची (Police immediately reached the spot) और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

    बताया जा रहा है कि कार क्रमांक MP 09 CZ 4902 धार जिले के देपालपुर से बरेली (Depalpur to Bareilly) जा रही थी। इसी दौरान चाचौड़ा थाना क्षेत्र के रानी खेजड़ा गांव के पास स्विफ्ट कार चालक को झपकी आ गई। झपकी लगने के कारण कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।


    कार में बैठे दो व्यक्ति और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है इस हादसे में मृतक दिनेश दास आश्रम बुजुर्ग जिला धार (District Dhar) का रहने वाला है, तो वहीं दूसरा मृतक चालक सचिन देपालपुर का रहने वाला है। तीसरी मृतक महिला नीलम यूपी के आगरा की रहने वाली है।

    Share:

    एक नए धर्म सेंसर बोर्ड की स्थापना की जगतगुरु शंकराचार्य ने

    Wed Jan 4 , 2023
    नई दिल्ली । देश में पहले से स्थापित (Already Established in the Country) सेंसर बोर्ड से इतर (Other than Censor Board) एक नए धर्म सेंसर बोर्ड (A New Religion Censor Board) की जगतगुरु शंकराचार्य (Jagatguru Shankaracharya) ने स्थापना की (Established) । यह देश में ओटीटी प्लेटफॉर्म, सोशल मीडिया और टीवी शोज में हिंदू भावनाओं को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved