• img-fluid

    MP: रीवा की जिला अदालत में दूसरी मंजिल से कूदकर भागा हत्या का आरोपी, लोगों ने पकड़ा

  • March 21, 2022

    रीवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा में जिला न्यायालय परिसर (District Court Complex Rewa) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक आरोपी दो मंजिल कूदकर पुलिस की कस्टडी से हथकड़ी (police custody with handcuffs) सहित भाग गया. हालंकि स्थानीय लोगों ने हथकड़ी सहित भागते बंदे को देखकर उसे पकड़ लिया और कोर्ट लेजाकर पुलिस को सौंप दिया. उसके बाद पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

    स्थानीय लोगों ने पकड़ा
    जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम अभिषेक सिंह पिता त्रिवेणी सिंह है. उसे मनमा थाना पुलिस न्यायालय में पेश करने के लिए लेकर आई थी. मौका देख आरोपी कोर्ट के दूसरी मंजिल से कूदकर भाग गया. वो न्यायालय से तकरीबन 5 से 6 किलोमीटर की दूरी तक भाग निकला था, जहां स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया।


    किस मामले में है आरोपी
    होली के दिन 11 दोस्त हाईवे से लगे मनगवां पथरहा गांव से जा रहे थे, जहां उन्होंने शराब के नशे में एक ग्रामीण को पीट दिए था. तब आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ जुट गई थी. 9 लोगों ने गांव के घरों में घुसकर जान बचा ली थी, लेकिन शुभम सोंधिया (25) निवासी अमिलिया जिला सीधी सहित एक अन्य दोस्त भीड़ के बीच में फंस गए. मारपीट में घायल शुभम सोंधिया की होली के दूसरे दिन मौत हो गई थी।

    मौत के बाद पुलिस ने हत्या की धारा बढ़ाते हुए सभी आरोपियों को नामजद किया था. साथ ही एक अभिषेक सिंह निवासी पथरहा को गिरफ्तार किया गया था. रविवार की शाम आरोपी को रीवा न्यायालय में पेश किया जा रहा था, लेकिन दो मंजिल बिल्डिंग से छलांग लगाकर सनसनी फैला दी।

    Share:

    एक्सेलसेन दूसरी बार बने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियन, Indian shuttler लक्ष्य सेन को फायनल में हराया

    Mon Mar 21 , 2022
    बर्मिंघम। लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप (All England Badminton Championship) में अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि वे फाइनल मुकाबला नहीं जीत सके. फाइनल में उन्हें नंबर-1 डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन (viktor axelsen) ने सीधे गेम में हराया. एक्सेलसेन ने मुकाबला 21-10, 21-15 से जीता। 20 साल के भारतीय शटलर लक्ष्य (Indian shuttler […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved