रतलाम। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज 2 महिला नक्सलियों (2 female naxalites) के एनकाउंटर के बाद इनामी आतंकी फिरोज खान (Wanted terrorist Firoz Khan) उर्फ सब्जी को गिरफ्तार किया गया है। फिरोज जयपुर शहर को सीरियल बम ब्लास्ट से दहलाने वालों में से एक है। वह लंबे समय से फरार था। आरोपी की गिरफ्तारी पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency.-NIA) द्वारा 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
फिरोज करीब 2 साल से फरार था और आए दिन पुलिस वालों और जांच एजेंसियों की आंखों में धूल झोंक रहा था। इस बार जानकारी मिली कि इनामी आतंकी अपनी बहन के घर ईद मनाने पहुंच रहा है। जानकारी के मुताबिक पुलिस अलर्ट मोड में आ गई। और रतलाम पुलिस ने बम धमाकों के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि आकंरी फिरोज रतलाम में कुछ बड़ा करने वाला है। इसके तहत हम लोगों न दबिश दी और उसे घर से गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि फिरोज जयपुर शहर में ब्लास्ट की साजिश रचने वाला 11 वां आरोपी थी। इससे पहले 10 आरोपियों को एनआईए द्वारा अरेस्ट किया जा चुका है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी भारत सरकार की आतंक रोधी कानून प्रवर्तन एजेंसी है। यह भारत में सुरक्षा और उसके हिस्सों को एक बनाए रखने (अखंड) के लिए जिम्मेदार है। सुरक्षा में चूक से जुड़े अपराधों की जांच के लिए स्वतंत्र है। 2008 मुंबई आतंकी हमले के मद्देनजर भारत में इसके गठन का फैसला किया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved