भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) के सुराणा गांव (Surana village) विवाद मामले पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने संज्ञान लेते हुए कहा कि इस मामले की जानकारी मिली है। मैं खुद रतलाम प्रशासन (Ratlam administration) से बात करूंगा और वहां के पुलिस अधिकारियों से भी इस बारे में चर्चा करूंगा। किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है। जानकारी के मुताबिक पिछले कई दिनों से रतलाम जिले (Ratlam district) के सुराणा गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हो रहा है। मामला बढ़कर मारपीट तक पहुंच जाता है। मंगलवार को इसी को लेकर गांव के हिंदू परिवारों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया और कहा कि हम दुखी होकर अपनी जन्मभूमि छोड़ने को मजबूर हैं। इस आतंक से परेशान होकर लोगों ने अपने घरों के बाहर मकान बिकाऊ है तक लिख दिया है। इसके बाद जिला प्रशसान में हड़कम मच गया है। खुद जिले के एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बात करने की कोशिश की। बिगड़ते हालात को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई है।
#Ratlam के सुराणा गाँव में हिंदुओं के पलायन का मामला संज्ञान में आया है जोकि चिंता का विषय है।
पीड़ितों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन से बात करूंगा।#MadhyaPradesh शांति का टापू है और कोई भी भय का वातावरण नहीं फैला सकता है। pic.twitter.com/651sli0AbW
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 19, 2022
बताया जा रहा है कि सुराणा गांव (Surana village) में वर्ग विशेष के लोगों की आबादी अधिक होने से वहां बार बार विवाद की स्थिति पैदा हो रही है। सुराणा गांव (Surana village) में मुस्लिमों की आबादी 60% और हिंदुओं की आबादी 40% है। हिन्दुओं का आरोप है कि मुस्लिमों के आंतक से परेशान होकर वो लोग गांव से पलायन करने को मजबूर हो गए हैं। अगर हालात नहीं सुधरे तो वो इस मामले में मुख्यमंत्री तक को ज्ञापन सौंपेगे। साथ ही तीन के अंदर गांव को छोड़ देने की बात भी कही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved