भोपाल ! स्टेट मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन (State Master Athletics Association) मध्यप्रदेश द्वारा सीआईएसएफ ग्राउंड भोपाल (CISF Ground Bhopal) में आयोजित राज्य स्तरीय चेंपियनशिप में वित्त विभाग में पदस्थ एस.एल.आर. दुबे (SLR Dubey) ने लांग जंप में गोल्ड मेडल जीता है। श्री दुबे (SLR Dubey) ने गत माह उज्जैन में हुई राज्य स्तरीय गेम्स प्रतियोगिता में लान टेनिस एवं 100 मीटर दौड़ में गोल्ड तथा लांग जम्प में सिल्वर मेडल जीता था।
श्री दुबे बहुमुखी प्रतिभा के धनी भी हैं। वे अपनी स्मरण शक्ति के आधार पर बिना देखे सबसे तेज सुंदरकांड पढ़ने का वर्ष 2018 में ही रिकॉर्ड बना चुके हैं। हनुमान चालीसा डेढ़ मिनट और शिव तांडव 2 मिनट में कह देते है। उनके लिये नंबर्स के स्क्वायर एवं रूट बताना सामान्य बात है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved