img-fluid

मप्रः शिक्षकों को पांच समान किश्तों में मिलेगा सातवें वेतनमान का एरियर

February 13, 2021

भोपाल। मध्यप्रदेश में अध्यापक से शैक्षणिक संवर्ग (प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक और उच्च माध्यमिक शिक्षा) में आए शिक्षकों को सातवें वेतनमान का एरियर पांच समान किस्तों में वितरित किया जाएगा। इसमें पहली किश्त का भुगतान इसी वर्ष कर दिया जाएगा। इस संबंध में मप्र लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी कर दिए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत एक लाख 80 हजार शिक्षक इससे लाभान्वित होंगे।


जारी आदेश के मुताबिक पांचवें वेतनमान के एरियर की पहली किश्त वर्तमान वित्तीय वर्ष में मिलेगी। हालांकि, इसकी तारीख फिलहाल स्पष्ट नहीं की गई है कि यह राशि इस साल कब तक शिक्षकों को मिल जाएगी। इसी तरह अन्य चार किश्तें भी आने वाले वित्तीय वर्षों में लगातार हर साल वितरित की जाएंगी। जुलाई 2018 से शैक्षणिक संवर्ग में आए इन कर्मचारियों को अक्टूबर 2019 से सातवें वेतनमान का लाभ दिया गया है। इस तरह उनका 14 माह का एरियर रुका हुआ है।

स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी आहरण संवितरण अधिकारी (डीडीओ) से कहा है कि सातवें वेतनमान की एरियर राशि का निर्धारण करने से पहले जिला पंचायत से छठवें वेतनमान की मंजूरी ले लें। उल्लेखनीय है कि सरकार ने वर्ष 2018 में 2.37 लाख अध्यापकों को शैक्षणिक संवर्ग में शामिल किया है, पर एरियर का लाभ अभी स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षकों को मिलेगा। शेष 57 हजार शिक्षकों के लिए जनजाति कार्य विभाग अलग से आदेश जारी करेगा। ये शिक्षक जनजाति कार्य विभाग के अधीन आदिवासी बहुल क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

देश के कई राज्‍यों में 6.3 की तीव्रता से लगा भूकंप का झटका, घरों से बाहर निकले लोग

Sat Feb 13 , 2021
नई दिल्‍ली । दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत पूरे उत्तर भारत (North India) में शुक्रवार की रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रात 10:31 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई। इसका केंद्र ताजिकिस्तान में जमीन से करीब 90 किलोमीटर नीचे था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre for Seismology, NCS) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved