img-fluid

मप्र कर बकाया समाधान योजनाः अब तक 115 करोड़ 30 लाख की राशि शासकीय कोष में जमा

November 27, 2020

भोपाल। मध्यप्रदेश में लागू कर बकाया समाधान योजना के पहले चरण में 115 करोड़ 30 लाख रुपये की राशि शासकीय कोष में जमा हुई है। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी नीरज शर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा प्रशासित वेट एवं अन्य पूर्व अधिनियमों के अन्तर्गत लंबित बकाया राशि के समाधान के लिये राज्य शासन के वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा मध्यप्रदेश कराधान अधिनियमों की पुरानी बकाया राशि का समाधान अध्यादेश 2020 लागू किया गया है। इस योजना में 31 मार्च 2016 की अवधि तक के कर निर्धारण प्रकरणों में निकाली गई अतिरिक्त मांग की लंबित बकाया राशि के समाधान का प्रावधान रखा गया है। यह योजना 26 सितम्बर 2020 से 23 जनवरी 2021 तक की अवधि (120 दिवस) के लिये है।

योजना के समुचित क्रियान्वयन के लिये विभागीय अधिकारियों द्वारा कर सलाहकारों/सी.ए./व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ 145 से अधिक वेबिनार/सेमिनार के माध्यम से समुचित संवाद स्थापित कर बकाया समाधान योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया गया है। इसी कड़ी में वेट के तहत पंजीयत रहे लगभग 3 लाख करदाताओं को बल्क एसएमएस के माध्यम से योजना का लाभ उठाने का अनुरोध किया गया। प्रदेश के प्रमुख समाचार पत्रों में विज्ञापन के जरिये योजना का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया गया।

उन्होंने बताया कि समाधान योजना में 60 दिवस, 90 दिवस और 120 दिवस के भीतर आवेदन करने में पृथक्-पृथक् योजना के लाभ लिये जाने संबंधी प्रावधान किये गये हैं। योजना के 60 दिवस 24 नवम्बर 2020 को पूरे हो चुके हैं। योजना के इस प्रथम चरण में 16 हजार 500 आवेदन प्राप्त हुए हैं और इन आवेदनों के साथ 115 करोड़ 30 लाख की राशि शासकीय कोष में जमा कराई गई है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मर्सी और मैनचेस्टर के बाद अब कोलकाता डर्बी के लिए तैयार फॉलर

Fri Nov 27 , 2020
गोवा। किंग आफ डर्बीज रॉबी फॉलर के लिए भारत में कोच के रूप में अपना कार्यकाल शुरू करने के लिए शुक्रवार को होने वाले हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के अब तक पहले कोलकाता डर्बी मैच से बेहतर और कोई मैच शायद नहीं हो सकता। उनका खेल रिकॉर्ड यादगार डर्बी पलों के साथ जुड़ा हुआ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved