• img-fluid

    MP: ’50 करोड़ ले लो, मंत्री बना देंगे’, कांग्रेस नेता का BJP से ऑफर मिलने का दावा

  • November 08, 2024

    ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस (Congress ) नेता के बयानबाजी से सियासत गरमा गई है। ग्वालियर (Gwalior) में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने बड़ा बयान दिया है। सिंघार ने दावा किया कि बीजेपी (BJP) ने उन्हें 50 करोड रुपए (50 Crores Rupees) और मंत्री पद (Ministerial Positions) का लालच दिया, लेकिन वह नहीं बिके। सिंघार ने कहा, ‘जनता ने हमको चुनकर भेजा है। हमारी यह जवाबदारी बनती है।’

    सिंघार के बयान पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने पलटवार करते हुए कहा कि सिंघार सुर्खियों में रहने के लिए बयान बाजी करते हैं। अगर उन्हें भाजपा से ऑफर मिला तो नाम सार्वजनिक करना चाहिए।

    उमंग सिंघार ने कहा, ‘रामनिवास रावत जनता का विश्वास बेचकर बीजेपी में शामिल हुए हैं। इस उपचुनाव में विजयपुर की जनता उन्हें घर बैठा देगी। मैं तो यह कहता हूं की बीजेपी ने मुझे भी ऑफर दिया था कि 50 करोड़ ले लो और मंत्री भी बना देंगे लेकिन मैं नहीं बिका क्योंकि मैं समझता हूं कि जनता जब चुनाव जिताती है तो उसके प्रति आपकी जवाबदारी होती है। उसके प्रति आपकी ईमानदारी भी होती है।’


    कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने कहा, ‘जो बिक जाते हैं। वह आप सबको पता है कि कैसे बाहर हो जाते हैं। जनता उन्हें पूरी तरह जानकारी देती है। कई ऐसे विधायक हैं, जिन्होंने पार्टी को बदला था। आज वह घर बैठ गए।

    उमंग सिंघार के बयान को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने पलटवार किया है। ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि उमंग सिंघार सुर्खियों में रहने के लिए ऐसे बयान देते हैं। सिंघार ने पहले दिग्विजय सिंह पर भी वसूली और उगाई का आरोप लगाया था। अगर सिंघार को बीजेपी से किसी ने ऑफर दिया था तो उनका नाम उजागर करना चाहिए। सिंघार सुर्ख़ियों में रहने के लिए बयानबाजी करने की बजाए धरातल पर आकर बात करना चाहिए।

    Share:

    किसान ने अपनी कार को खेत में फूल-माला से सजाकर दी 'समाधि', करवाया अनुष्ठान; जानें वजह

    Fri Nov 8 , 2024
    अमरेली। गुजरात (Gujrat) के अमरेली (Amreli) में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां पर एक शख्स (Person) ने अपनी लकी कार (Lucky Car) को समाधि (Samadhi) दे दी। इस अवसर पर शख्स ने अपने सगे-संबंधियों को भी बुलाया। कार को समाधि देते देखने के लिए आस-पास के भी बड़ी संख्या में लोग जुटे। अमरेली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved